खुरई नपा :ढाई अरब से ज्यादा के पीएम आवास बने हैं, सबसे ज्यादा अनु जाति समाज को मिले : लखन सिंह
*खुरई।* पूरे खुरई नगरपालिका क्षेत्र में 2.52 अरब रुपए के 10500 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवास अहिरवार समाज को मिले हैं। सिर्फ महाराणा प्रताप वार्ड में 20 करोड़ के पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। यह तथ्य मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने यहां के महाराणा प्रताप वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोलते हुए मतदाताओं के सामने रखे।
मंत्री प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि योजनाएं लाने और दक्षता से क्रियान्वित करके हर परिवार को लाभ पहुंचाना भी बहुत जटिल और पसीना बहाने वाला काम होता है। पात्र और सही हितग्राहियों तक उनका अधिकार पहुंचाने की सच्ची भावना मन में हो तो सारी व्यवस्था ठीक काम करने लगती है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वार्ड की हर सड़क और नाली पक्की बनाने के लक्ष्य पर काम हुआ है। जो भी काम बाकी दिख रहे हैं उनके टेंडर पहले ही लग चुके हैं जो सबकी जानकारी में हैं।
श्री सिंह ने वार्ड की जनता से कहा कि कांग्रेस को 60 साल वोट दिया है सबने। जितने समर्पित भाव से भाजपा और मंत्री भूपेंद्र भैया ने विकास किया उसकी मिसाल नहीं मिलेगी। आज उनको कुछ देने का समय आपका है तो आप महाराणा प्रताप वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी आशीर्वाद प्रदान करें।
हितग्राही सम्मेलन में सभा को अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष अहिरवार, दीपक बागले ने भी संबोधित किया। सभा में जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, विक्रम राठौर , श्रीमती मुन्नी बाई पूर्व पार्षद, रामसिंह दाऊ, श्रीमती उर्मिला प्रभू अहिरवार, सुरेन्द्र पाल, गोवर्धन माथे, मीना, शैलेन्द्र नेक्या, मुन्ना पटेल, राजबाई माताजी, जमील खान, राजेंद्र चौरसिया, रमेश चाचा, सुश्री सीमा, मानक दाऊ, राजीव अहिरवार, काशीराम मिस्त्री, शहीद खान, पप्पू पटेल, लालसिंह पाल, गनेश पटेल, रवि शर्मा, रामशास्त्री शुक्ला, राहुल चौधरी, वीरू अहिरवार,सहित स्थानीय वार्डवासी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें