Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पर्याप्त खाद आपूर्ति की व्यवस्था सरकार करें : रघु ठाकुर


पर्याप्त खाद आपूर्ति की व्यवस्था सरकार करें : रघु ठाकुर

 
 भोपाल । किसानों के कृषि कार्य व विशेषत: बोनी के काम शुरू होने को हैं परंतु  खाद की पर्याप्त व्यवस्था सरकार ने नहीं की है.अभी से यह  हाल है कि हजारों किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े  है. मुरैना में जहां से भारत के  कृषि मंत्री है  वहाँ हालत यह है कि  प्रात: 3:00 बजे से किसान टोकन लेने के लिए लाइनों में खड़े रहतेहैं.यह स्थिति केवल मुरैना की नहीं बल्कि पूरे चंबल संभाग की है लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मांग करती है कि किसानों को पर्याप्त खाद मिल सके  इसके लिए  समुचित व्यवस्था हो.समूचे प्रदेश में खाद की आवश्यकता के अनुरूप हर जिले में खाद पहुंच जाए यह निर्देश सरकार दें और साथ ही अमानक खाद  न बिके  यह भी सुरक्षित करें. पिछले वर्षों में खाद की आपूर्ति में कमी की वजह से किसानों को भारी कालाबाजारी का शिकार होना पड़ा था और अमानक खाद की वजह से भी बहुत से किसानों की फसल प्रभावित हुई थी 

                                
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive