शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर फिर दर्ज

शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर  फिर दर्ज

सागर 2 सितंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  सुदृढीकरण एवं पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण के तहत आवश्यक वस्तुओं का सुगमता से उपलब्धता हेतु जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सागर विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास की जॉंच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई जिसमें कलेक्टर श्री आर्य, के निर्देश पर विक्रेता के विरूद् सुरखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास के विक्रेता बृजभूषण कारौलिया के द्वारा हितग्राहियों को राशन ना देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही दस लाख बारह हजार नौ सौ चालीस रूपये के राशन का अपयोजन भी किया गया जिस पर सुरखी थाने में धारा 406,409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।     
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive