Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने


सागर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसे गौ शाला से प्रारंभ  किया गया था टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन टीकाकरण पुरानी सब्जी मंडी के पास चलाया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश मंत्री के सागर जिला प्रभारी आशीष दुबे जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी टीकाकरण आयोजक प्रासुक जैन गौ सेवक पारंग शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, वासु चौबे ने गौ पूजन कर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कराया।
गो सेवक पराग शुक्ला ने बताया कि 
टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सको के परामर्श उपरांत गायों को आई. आई.एल का गोट पॉक्स टीका लगाया गया एवं उनके सींग पर कलर द्वारा चिन्ह बनाया गया ताकि उनकी पहचान की जा सके। 

सेवा पखवाडा के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा पशु सेवा कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा जमकर तारीफ की गई  साथ ही  ।उन्होंने प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत कराने की बात कही। टीकाकरण अभियान में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श अग्रवाल अंशुल हर्षे,नीरज चौरसिया,गोलू श्रीवास्तव,वासु चौबे,राहुल वैद्य लकी जैन राकेश लारिया नितिन साहू जय श्री चढ़ार,रश्मि कुशवाहा, सुदर्शनी, वैभव यादव उपस्थित रहें।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive