आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


सागर।  म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम सागर को आवारा पषुओं को पकड़ने के लिये एक हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराया है। बुधवार को महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुषील तिवारी ने पार्षदों, निगम अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आवारा पषुओं को हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराने के लिये मैं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी का आभार व्यक्त करती हूॅं क्योंकि शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौ-षाला में भेजने के लिये वर्तमान में निगम के पास एक वाहन था लेकिन इस नये वाहन के आने से आवारा पषुओं को पकड़ने में निगम को सुविधा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आवारा पषुओं को पकडने के लिये विषेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा तथा आवारा पषुओं को शहर की विभिन्न गौ-षालाओं में भेजने की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अनुरोध किया है कि शहर के ऐसे पषुपालक जो अपने पालतु पषुओं को सड़को पर आवारा रूप से छोड़ देते है वह उन्हें घर पर बांधकर रखें अन्यथा आवारा घूमते हुये पाये जाने पर निगम द्वारा उन्हें गौ-षाला भेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री रूपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री अशोक साहू चकिया, श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें