मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण

मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण


सागर।  स्वच्छता एवं ठोस आपदा प्रबंधन के सभापति शैलेश केशरवानी ने रेमकी कंपनी द्वारा संचालित मसवासी ग्रांट स्थित आई एस डब्ल्यू एम प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लांट में कचरा व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा जाता है जिससे प्लांट में सभी जगह गंदगी फैलती है। साथ ही प्लांट पर प्रतिदिन आने वाले कचरे का प्रसंस्करण 100% उसी दिन नहीं हो पा रहा है जबकि प्लांट प्रोसेसिंग कैपेसिटी प्रतिदिन आने वाले कचरे से अत्यधिक है। और शहर में घूमकर कचरा इकट्ठा करने वाली और इकट्ठा करके कचरा प्लांट पर लाने वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस भी सही नहीं है जिससे गाड़ी का कचरा बीच रास्ते पर गिरता है और शहर में गंदगी होती है। साथ ही कचरा गाड़ी में अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा नही लिया जा रहा है। साथ ही श्री केसरवानी ने बताया कि प्लांट पर कचरा प्रोसेसिंग के दौरान निकालने वाला RDF &  COMPOST अत्याधिक मात्रा में जमा है जिससे पूरा प्लांट कचरे से भरा हुआ है जबकि एम.एस.डब्ल्यू (रेमकी एनवेरो प्राइवेट लिमिटेड) सागर के अनुबंध के अनुसार बेचने की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि प्लांट पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित रेमकी कंपनी के प्लांट इंचार्ज रंजन देव से शैलेष केसरवानी ने कहा कि प्लांट का मेरे द्वारा दोबारा निरीक्षण किया जावेगा और अगर ऐसी खामियां दोबारा मिलती है तो रेमकी कंपनी पर कार्यवाही की जावेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive