Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई व मालथौन जनपदों के 50 ग्रामों में वाटर शेड परियोजना के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत

खुरई व मालथौन जनपदों के 50 ग्रामों में वाटर शेड परियोजना के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत


सागर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वाटर शेड विकास परियोजना के लिए खुरई व मालथौन जनपद के 50 ग्रामों में वाटर शेड विकास परियोजना के लिए 30 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई इस परियोजना के तहत कुल 18610 हेक्टेयर भूमि उपचारित होगी।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर संचालक जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन भोपाल के द्वारा अनुमोदन के पश्चात वाटर शेड परियोजना में शामिल किए गए 30 ग्रामों में जनपद पंचायत खुरई के खड़ेसरा, खिरिया चित्तर, लहटवास, बलउ, परासरी, नारधा, दरैया, ढीमाढाना, बहरोल, सिंहपुर, घानोरी, बाडोली, बाॅदरी, बरखेडा, गढौली धीरजखुर्द, गोलनी, पाली, धरमपुर, बलोप, धनोरा, गढोला जागीर, विनायठा, जामुनखेड़ी, बूधोन, चौकापठारी ग्राम शामिल किए गए हैं। 
     वाटर शेड परियोजना के लिए जनपद पंचायत मालथौन के 20 ग्रामों में लच्छासर, खटौरा, समसपुर, संजरा, नीमखेड़ा, नोनीया, रेडान मालगुजारी, टिगरा बुजुर्ग, रेडान रैयतवारी, हडली, मडावनमार, बोबई, सागौनी, करके खजुरिया, चककरके खजुरिया, बिजरी, जामूकेशर, मुहली बुजुर्ग, गडोली, नाउढाना ग्राम शामिल किए गए हैं। 
खुरई विधानसभा क्षेत्र की शत प्रतिशत कृषि भूमि को सिंचित करने की दिशा में यह एक और बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से ऐसे ग्रामों में भी सिंचाई हेतु जलस्तर उपलब्ध हो सकेगा जो पानी की कमी वाले क्षेत्र हैं।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive