नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21, खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस ◾गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध

◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21,  खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस 

◾गढ़ाकोटा  में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी


सागर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत खुरई एवं गढ़ाकोटा  नगर पालिका तथा कर्रापुर नगर परिषद के लिए आगामी 27 सितंबर को निर्वाचन होगा। जिसके तहत आज नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। नाम वापसी के दिन कुल 67 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन- पत्र वापस लिए गए।  कर्रापुर नगर परिषद में कुल 108 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे , जिनमें जांच के उपरांत 103 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे व 5 को निरस्त किया गया था। 103 नाम निर्देशन पत्रों में से 27 अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम वापस लिए गए है । अब 76 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में होंगे।
गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में  86 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे, जिनमें से संवीक्षा के उपरांत 4 नाम निर्देशन पत्र को निरस्त कर कुल 82 अभ्यर्थी शेष बचे थे। नाम वापसी के दिन आज 21 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया ।अब गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे ।
इसी प्रकार खुरई नगर पालिका परिषद में 72 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए थे ,जिनमें जांच के उपरांत दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए थे तथा 70 अभ्यार्थी शेष थे। आज नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 19 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन - पत्र वापस लिए गए ।इस प्रकार  खुरई नगर पालिका परिषद में 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान शेष है ।

मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध


 खुरई नगरपालिका परिषद की चुनावी प्रक्रिया में कुल 32 वार्डों में से 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रकार भाजपा ने खुरई नगरपालिका परिषद में मतदान के पूर्व ही दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल कर ली है। 
नाम वापसी की अवधि निकल जाने तक 9 वार्डों में  भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध जमा हुए सभी नामांकन फार्म अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से वापस ले लिए। उल्लेखनीय है कि 12 वार्ड फार्म भरे जाने के दिनांक पर ही निर्विरोध हो गये थे क्योंकि वहां सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों को ही वार्ड के मतदाताओं ने नामांकन फार्म भरने पर आमसहमति बनाई थी।
सागर जिले की नगरपालिकाओं के चुनाव में यह पहली बार हुआ है कि किसी नगरपालिका में 66 प्रतिशत पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई की नगरपालिका में हुए विकास कार्यों और समरसता की राजनैतिक पहल से यह स्थिति निर्मित हुई है कि कांग्रेस का मेंडेट लेने 32 वार्डों में से 23 वार्डों में कोई अभ्यर्थी आगे नहीं आया। आज कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए। परिस्थितियां ऐसी थीं कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं खुले मंच से भाषण देकर कांग्रेस सहित सभी दलों को नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने का आग्रह इस विश्वास के साथ किया था कि यदि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति जनता का समर्थन है तो भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। मंत्री श्री सिंह के प्रति यह जनविश्वास खरा साबित हो रहा है।  मंत्री श्री सिंह ने आमसहमति की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुरई की जनता के विश्वास की विजय बताते हुए पुनः यह संकल्प दोहराया है कि सभी निर्वाचित भाजपा पार्षद अपने वार्डों के विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर रखें जिन्हें चुनावी प्रक्रिया के पश्चात स्वीकृत कर दिया जाएगा। श्री सिंह ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ये होंगे 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित होने वाले वार्डवार प्रत्याशियों में वार्ड 1 सरदार वल्लभ भाई पटेल से श्रीमती सविता हेमंत ठाकुर, वार्ड 3 नेता जी सुभाषचंद्र बोस से श्रीमती सुमन प्रवीण जैन, वार्ड 4 शहीद भगत सिंह से श्रीमती सपना महेश विश्वकर्मा, वार्ड 5 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से राहुल चौधरी, वार्ड 6 गुरूनानक देव से मनोज शोभाराम राय, वार्ड 8 संत कवरदास से अजित सिंह अजमानी, वार्ड 11 कुशाभाऊ ठाकरे से राजेन्द्र यादव, वार्ड 12 महात्मागांधी से मनोज दुबे, वार्ड 14 डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से सुनील हरभजन सिंह चंदेल, वार्ड 15 डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम से श्रीमती अंजू रवि रैकवार, वार्ड 17 महारानी लक्ष्मीबाई से श्रीमती सीमा नीतिराज पटैल, वार्ड 18 छत्रपति शिवाजी से देशराज यादव, वार्ड 19 रानी दुर्गावती से बलराम यादव, वार्ड 20 बिहारी जी से श्रीमती मोना धर्मेन्द्र सिंघई, वार्ड 21 पं. कृष्णचंद शर्मा से श्रीमती कीर्ति चौरसिया, वार्ड 22 संत कबीरदास से श्रीमती विनीता राजू आदिवासी, वार्ड 26 आचार्य श्री विद्यासागर से द्वारका जगपाल गौंड़, वार्ड 29 चन्द्रशेखर आजाद से रमेश उमराव साहू, वार्ड 30 पं. अटल बिहारी बाजपेयी से श्रीमती निर्मला गनेश कुशवाहा, वार्ड 31 वीर सावरकर से श्रीमती रोशनी मदन कुशवाहा एवं वार्ड 32 आचार्य विनोवा भावे से श्रीमती नर्वदा जगदीश अहिरवार शामिल हैं।

 गढ़ाकोटा कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
,कांग्रेस जनों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मैंडेट किया जमा

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन गुडडू भैया ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।

जिसमें नगर पालिका गढ़ाकोटा से 
वार्ड 1. से इशाक, वार्ड क्र. 2 से नन्हीबाई कोरी, वार्ड क्र. 3 से अमित कुमार कोरी, वार्ड क्र. 4 से ममता अहिरवार, वार्ड क्र. 5 से सतीश कुमार, वार्ड क्र. 6 शरीफ, वार्ड क्र. 7 से नेहा, वार्ड क्र. 8 से मुन्नालाल, वार्ड क्र. 9 से अरविन्द, वार्ड क्र. 10 से लक्ष्मी, वार्ड क्र. 11 से अनीता, वार्ड क्र. 12 राजकुमार, वार्ड क्र. 13 से शेख रिजवान, वार्ड क्र. 14 से अशलम खा, वार्ड क्र. 15 जरीना, वार्ड क्र. 16 से मुबारक शहजाद, वार्ड क्र. 18 से लीलाबाई, वार्ड क्र. 19 से गुड्डी बाई, वार्ड क्र. 20 से प्यारेलाल, वार्ड क्र. 21 से कविता, वार्ड क्र. 23 से रीतारानी। 
को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

              जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया ) ने  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कांग्रेस प्रत्याशी मेंडेट की सूची निर्वाचन अधिकारी के समक्ष गढ़ाकोटा एवं सागर में प्रस्तुत की प्रस्तुत करने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सह प्रभारी एडवोकेट वीरेंद्र दवे, सुनील जैन पूर्व विधायक,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, राम कुमार पचौरी, राजकुमार पचोरी, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, धन सिंह अहिरवार, जतिन चौकसे,जीवन पटेल,कमलेश साहू, मजीद खान, राजेंद्र चौबे, आदेश जैन सेठ, महेंद्र सगोनिया, उक्त आश्य की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री मनोज पवार ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें