Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सागर जिले की समीक्षा◾ पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त कारवाई◾ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बनाए योजना◾माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनाएं स्वराज कॉलोनी◾26 जनवरी तक पूर्ण करें लाखा बंजारा झील का काम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सागर जिले की समीक्षा
  पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त  कारवाई

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बनाए योजना

◾माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनाएं स्वराज कॉलोनी

◾26 जनवरी तक पूर्ण करें लाखा बंजारा झील का काम
                                               -  

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रातः निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले में संचालित विकास कार्यों, हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सागर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है। यहाँ का विकास आदर्श स्वरूप में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जन-प्रतिनिधि और शासकीय अमला प्रभावी रूप से गतिविधियाँ संचालित करें। विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा पर सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। शासकीय कार्यों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। यह सुनिश्चित करें कि प्रतिमाह जिले में जन-प्रतिनिधियों विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की बैठक अवश्य हो, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण और समय-सीमा में उनकी पूर्णता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। यह सुनिश्चित करें कि "मुख्यमंत्री जन सेवा" अभियान में कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। लंपी वायरस के प्रकरणों पर निगरानी रखें।

प्रदेश में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के जिन 4 लाख हितग्राही के आवास पूर्ण हो गए हैं, उन्हें 28 सितम्बर को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं, उन्हें 30 सितम्बर को लेपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। जो लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ महाविद्यालय में प्रवेश कर रही हैं, उनके लिए 8 अक्टूबर को कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जैन में श्री महाकाल परिसर में शिव-सृष्टि का लोकार्पण करेंगे। इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। इन सभी राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जिलों को राज्य स्तर से जोड़ना है। इन कार्यक्रमों का जन-जन को शिक्षित करने और सूचनाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सागर जिला भी इन कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह और सक्रियता से भाग ले।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, अमृत सरोवर, राजीव आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य व्यवस्था, जन शिकायत निवारण, सड़कों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, यातायात व्यवस्था सहित कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

जलजीवन मिशन का ध्यान रखे
मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन में सागर जिले में 32.61 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के लिए चरणबद्ध गतिविधियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्माण कार्य तथा सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मिशन में बसाहटों में जल आपूर्ति का स्थाई समाधान सुनिश्चित करना है। यह आवश्यक है कि कार्य जनता के संतोष के अनुरूप हो और उन्हें लंबे समय तक घर में जल की सुविधा उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले में जल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब, स्टॉपडेम आदि बनाने उपयुक्त स्थान और गाँवों का चयन कर कार्य किये जायें। बरसात का पानी रोकने के लिए उपुयक्त स्थानों पर संरचनाएँ बनाने के लिए व्यवहारिक योजना बना कर कार्य किया जाए। बताया गया कि सागर जिले में अमृत सरोवर के लिए 110 स्थल का चयन कर लिया गया है। इनमें से 108 स्थान पर कार्य आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री श्री मोदी की कल्पना के अनुसार ही आकार लें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त कारवाई

बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 5 हजार 504 और ग्रामीण क्षेत्र में 96 हजार 571 आवास पूर्ण हुए हैं। प्रतिमाह 800 आवास पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। आवास प्लस के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान की ओर से बधाई पत्र भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास के हितग्राहियों के खाते में किश्त डालने के लिए पैसा माँगने संबंधी 489 शिकायतें सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त हुई हैं। दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बताया गया कि 6 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की गई और 7 सचिव को निलंबित किया गया है। एक रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर बदल कर अपने रिश्तेदारों के खातों में राशि डालने के प्रकरण में उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार सहायक द्वारा जिन व्यक्तियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के हक का पैसा डाला गया है, उन व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा आवास योजना की राषि में अनियमिता करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई कर उनको जेल भेजें।

माफियाओ से मुक्त कराई जमीन पर बनाए सुराज कालोनी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में जहाँ हितग्राही आवासीय पट्टा माँग रहे हैं, वहीं उन्हें भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएँ। बताया गया कि जिले में 98.2 प्रतिशत प्रसव संस्थागत रूप से हो रहे हैं। कुल 37 वाहन, एंबुलेंस 108 की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 822 शिविर लगना है,‍जिनमें से 320 शिविर लग गए हैं। कानून-व्यवस्था में माफिया से 168 करोड़ रूपये लागत की 625 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस भूमि पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी विकसित की जाए।

यातायात व्यवस्था सुधारने बनाए ठोस योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। बताया गया कि सागर नगर में ट्रेफिक की स्थिति में सुधार के लिए दो बस स्टेण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी एवं आरा मशीन जैसी गतिविधियों के लिए शहर के बाहर व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सागर नगर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कार्य-योजना को मूर्तरूप दिया जाए।

जनप्रतिनिधियों के साथ बनाए समन्वय 
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सागर जिले के विकास के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के तीनों मंत्री, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों  के समन्वय के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करें। जिससे सागर का संपूर्ण विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनकी सतत मॉनिटरिंग संभागायुक्त, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी निरंतर करें ।
सभी फ्लाई ओवर जल्दी बनाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में बीना खुरई मकरोनिया में बन रहे आरोबी, फ्लाईओवर की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी फ्लाई ओवरों का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने मकरोनिया फ्लाईओवर का कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कर यातायात प्रारंभ करें। उन्होंने मकरोनिया गढ़पहरा रोड की भी समीक्षा की।
सागर झील का काम 26 जनवरी तक करे पूरा
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वार सागर की लाखा बंजारा झील के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित यह कार्य 26 जनवरी तक पूर्ण करें। बीना कुरवाई रोड पर बन रहे आरओबी पर उन्होंने प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई को निर्देशित किया कि यह कार्य शीघ्रता से किया जाए जिससे आवागमन सुचारू एवं शुगम हो सके।

स्ट्रीट वेंडर योजना को सराहा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन स्ट्रीट वेंडरों को ₹10000 की राशि ऋण दिया गया है उनको ₹10000 की राशि अदा करने पर ₹20000 का ऋण प्रदान किया जावे। उन्होने सागर नगर निगम ₹10000 की राशि में मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान एवं ₹20000 की। ऋण राशि प्रदान करने पर सागर भारत में पांचवें स्थान रहने पर सागर जिले की सराहना की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण समय सीमा में करें।

बिजली बिलों में नहीं हो गड़बड़ी


 मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बिजली जाने की एवं बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं वहां तत्काल 3 दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाएं एवं नगरीय निकायों में ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में 3 से 5 घंटे में ट्रांसफार्मरों को बदला जावे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 हजार करोड रुपए की सब्सिडी बिजली के लिए उपलब्ध करा रही है ।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इस अभियान में समस्त जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविर आयोजित किए जाएं एवं उनको पूर्ण जानकारी दी जाए जहां नगरीय निकाय चुनाव होना है वहां नगरीय निकाय चुनाव के तत्काल पश्चात शिविर आयोजित किये जाएं।

822 शिविर लगाए जाएंगे : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 822 शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें 31 अक्टूबर तक समस्त पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी में वितरित होने वाले मिड डे मील एवं पोषण आहार समय पर गुणवत्तापूर्ण वितरित हो इसकी कमिश्नर कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी निरंतर मानिटरिंग करें । कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में 2633 आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगातार मिड डे मील एवं पोषण आहार समय पर प्रदान किया जा रहा है इसके लिए लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है।
जिले में 161 करोड़ की जमीन कराई मुक्त : एसपी

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने जानकारी दी कि सागर जिले में 161 करोड रुपए  से अधिक की राशि की 625 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है एवं लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है।

सीएमएचओ के निधनपर जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समीक्षा बैठक के अंत में सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गोस्वामी की असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


 ये रहे बैठक में मोजूद           

इस अवसर पर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर  दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक नगर निगम कमिश्नर  चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, ज्वाइंट कमिश्नर  अनिल द्विवेदी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित समस्त विभागों के विभाग अधिकारी मौजूद थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive