◾ 90 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 70 जनप्रतिनिधियों को
सागर 6 सितंबर 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 27 सितंबर को होने वाले निर्वाचन में जिले के तीन नगरीय निकायों में 90 हजार से अधिक मतदाता 70 जनप्रतिनिधियों को अपना मत देकर निर्वाचित करेंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले के कर्रापुर में 15 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव 13,642 मतदाता करेंगे। खुरई के 32 वार्डो में वार्ड पार्षदों को 45,960 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। गढ़ाकोटा के 23 वार्डो के वार्ड पार्षदों के लिए 37,710 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वार्ड पार्षदों को चुनेंगे ।
कर्रापुर नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप वार्ड में सर्वाधिक 1064 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कर्रापुर नगर परिषद में 7,219 पुरुष मतदाता 6,422 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
गढ़ाकोटा के 23 वार्डों में 16,982 पुरुष मतदाता, 15,726 महिला मतदाता एवं दो थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
खुरई नगर पालिका परिषद के 32 वार्डों में 23,361 पुरुष मतदाता, 22,595 महिला मतदाता तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता मिलाकर कुल 45,960 मतदाता 32 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें