Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने लिया वैचारिक स्वच्छता"17 सितम्बर नो एब्यूस डे " अभियान का संकल्प

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज  के विद्यार्थियों ने लिया वैचारिक स्वच्छता"17 सितम्बर नो एब्यूस डे " अभियान का संकल्प

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में डॉ वन्दना गुप्ता ने समाज सेवी बहनों के साथ विद्यार्थियों के बीच वैचारिक स्वच्छता अभियान पर संगोष्ठी की तथा इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।सभी छात्र छात्राओं ने माँ बहन बेटी की गालियाँ न देने का संकल्प लेते हुए इस जनजागृति को समाज में  फैलाने का संकल्प लिया।साथ ही मेडिकल कालेज में सभी सार्वजनिक स्थानों एवं हास्टल में वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वितरित अभियान के पोस्टर विद्यार्थियों ने लगाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ वन्दना गुप्ता के साथ, डॉ नम्रता फुसकेले, विनीता केसरवानी, प्रीति केसरवानी, जागृति केसरवानी आदि वी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive