SAGAR: अहिरवार महापंचायत का कार्यकाल एक साल बढ़ा, बैठक में हुए कई निर्णय

SAGAR: अहिरवार महापंचायत का कार्यकाल एक साल बढ़ा, बैठक में हुए कई निर्णय

सागर। अहिरवार महापंचायत जिला सागर की महत्वपूर्ण बैठक कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता  हीरालाल चौधरी जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अनिल अहिरवार एवं विशेष अतिथि के रुप में नगर पालिका मकरोनिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिहिलाल ठेकेदार जी उपस्थित थे ।
बैठक में उपस्थित सभी समाज एवं वरिष्ठ जन ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी सहमति दी जिसमें सर्वसम्मति से अहिरवार महापंचायत जिला सागर का कार्यकाल आज दिनांक से 1 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके अलावा अहिरवार  महापंचायत संपूर्ण सागर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सागर लोकसभा सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग को लेकर जिला स्तरीय आंदोलन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि करने की योजना बनाई है इसके अलावा समाज में शराबबंदी नशाबंदी महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के संबंध में चर्चा हुई जिसमे सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी प्रस्ताव पारित हुए।

ये रहे मोजूद

 बैठक में श्री नाथूराम चौधरी जी डॉ परशुराम,द्वारका चौधरी हरप्रसाद अहिरवार मनोज अहिरवार ,राजू पार्षद भगवान गंज ,वीरेंद्र राजा एडवोकेट, गंगाराम  अहिरवार पूर्व पार्षद, गंगाराम ठेकेदार, देवीलाल, विजयानंद, रघुवीर अहिरवार, एडवोकेट पवन लारिया,टीकाराम  दीवान जी, अरविंद ठक्कर, उधो पेंटर, राजेश चौधरी, वीरेंद्र माते, राहुल रोहित, प्रदीप सचिव भैसा, अनिल बमोरी के  साथ साथ अधिक  संख्या में सामाजिक लोग सम्मिलित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive