Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नगरीय निकाय/पंचायत चुनावों की जमा राशि वापिस करने के निर्दश

SAGAR : नगरीय निकाय/पंचायत चुनावों की जमा राशि वापिस करने के निर्दश 

सागर 18 अगस्त 2022।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 एवं नगरीय निकायों/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 की प्रतिभूति निक्षेप राशि की वापसी की कार्यवाही 15 अगस्त 2022 के पश्चात अनिवार्य रूप से की जाकर शेष जमानत जप्तशुदा राशि को आयोग के राजस्व प्राप्ति लेखा शीर्ष में चालान द्वारा तत्काल जमा कराया जाकर चालान की प्रति पत्र सहित इस कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था ।
      उक्त संबंध में रिटर्निग आफीसर (नगरीय निकाय/पंचायत) सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, केसली, बण्डा, शाहगढ़, सुरखी, बिलैहरा, शाहपुर, बांदरी, बरौदिया, अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) सागर, राहतगढ़, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, बण्डा एवं तहसीलदार/नायब तहसीलदार सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली , देवरी केसली, बण्डा, शाहगढ़, सुरखी, बिलैहरा, शाहपुर, बांदरी, बरौदिया को
निर्देशित किया जाता है कि, आयोग के नियम निर्देशों का पालन कर 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक प्रतिभूति राशि की वापसी की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करते हुये शेष जप्तशुदा राशि एवं साहित्य, मतदाता सूची एवं अन्य प्रकार से प्राप्त राशि को आयोग के निर्धारित शीर्ष में जमा कर संधारित की गई। पंजी, चालान की प्रति एवं राशि वापसी हेतु निर्धारित प्रारूप में प्राप्त किये गये आवेदन पत्रों की प्रति नियत 31 अगस्त 2022 तक इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्तानुसार कार्यवाही में अनावश्यक विलंब के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।                        

 


 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive