सागर ।शासकीय उचित मूल्य की दुकान लिधौराहाट के संचालक शुभम वैष्णव एवं अमरजीत पर स्कूली छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण न करने एवं अन्य अनियमितताएं करने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर बहेरिया थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जांच की गई जिसमें मौके पर विक्रेता शिवम वैष्णव एवं एफ.पी.एस.2 अमरजीत सिंह द्वारा दुकान का संचालन लिधौराहाट में श्री देवीसिंह पिता दुर्जन सिंह, के घर के ही एक कमरे से होना पाया गया। मौके पर दुकान के नाम का बोर्ड लगा पाया गया मूल्य सूची खाली पाई गई। निगरानी समिति का बोर्ड एवं खाद्यान्न सेंपल का प्रदर्शन नहीं पाया गया। करीब 12लाख का गुनसामने आया है।
* चारू जैन
संचालन स्थल पर रखे खाद्यान्न की गणना की गई। जिसमें कुल 80 किलोग्राम बाजरा पाया गया। इसके साथ ही 3 बोरियों में कुल 1.35 किलोग्राम चावल रखा पाया गया। इसके अतिरिक्त शक्कर, नमक, गेहूॅ, मूंग, ज्वार, केरोसीन निरंक पाया गया।
मौके पर उपस्थित हितग्राहियों श्री सचिन पिता प्रीतम सिंह लोधी, श्री कैलाश पिता श्री प्रेम सिंह लोधी, श्री कल्याण पिता श्री उदन सिंह लोधी ,श्री रामेश्वर पिता श्री रामजी चढार ,श्रीमति सीतारानी पति भगवान सिंह लोधी, श्रीमति जनकरानी पति उदन सिंह लोधी, श्रीमति संतोषरानी पति श्री जियालाल धानक, श्री भूपेन्द्र पिता हेमराज अहिरवार ,श्री बहादुर पिता मोहन सिंह लोधी, श्री भरत पिता धरम सिंह लोधी के कथन लिपिबद्ध किये गये। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान लिधौराहाट के विक्रेता शिवम के द्वारा जब से निःशुल्क राशन योजना प्रारंभ हुई है तब से एक बार निःशुल्क राशन वितरण किया है। उसके अतिरिक्त कभी निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। केवल पैसे वाली योजना का राशन दिया है। माह जुलाई 2022 में भी केवल पैसे वाला राशन दिया है निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। विक्रेता मशीन में हर माह अंगूठा लगवा लेते है पर पूरा राशन नहीं देते है और ना ही मशीन की पर्ची देते है। शासकीय स्कूलो के छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु जो मूंग दुकान पर आई थी उस पर भी केवल हितग्राहियों के अंगूठे लगवा लिये गये और मूंग वितरित नहीं की गई।
दुकान पर मिले खाद्यान्न के स्टॉक एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक की जॉंच की गई। श्रीमती चारू जैन ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य लिधौराहाट के संचालक शिवम वैष्णव एवं अमरजीत के खिलाफ बहेरिया पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
संचालन स्थल पर रखे खाद्यान्न की गणना की गई। जिसमें कुल 80 किलोग्राम बाजरा पाया गया। इसके साथ ही 3 बोरियों में कुल 1.35 किलोग्राम चावल रखा पाया गया। इसके अतिरिक्त शक्कर, नमक, गेहूॅ, मूंग, ज्वार, केरोसीन निरंक पाया गया।
मौके पर उपस्थित हितग्राहियों श्री सचिन पिता प्रीतम सिंह लोधी, श्री कैलाश पिता श्री प्रेम सिंह लोधी, श्री कल्याण पिता श्री उदन सिंह लोधी ,श्री रामेश्वर पिता श्री रामजी चढार ,श्रीमति सीतारानी पति भगवान सिंह लोधी, श्रीमति जनकरानी पति उदन सिंह लोधी, श्रीमति संतोषरानी पति श्री जियालाल धानक, श्री भूपेन्द्र पिता हेमराज अहिरवार ,श्री बहादुर पिता मोहन सिंह लोधी, श्री भरत पिता धरम सिंह लोधी के कथन लिपिबद्ध किये गये। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान लिधौराहाट के विक्रेता शिवम के द्वारा जब से निःशुल्क राशन योजना प्रारंभ हुई है तब से एक बार निःशुल्क राशन वितरण किया है। उसके अतिरिक्त कभी निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। केवल पैसे वाली योजना का राशन दिया है। माह जुलाई 2022 में भी केवल पैसे वाला राशन दिया है निःशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है। विक्रेता मशीन में हर माह अंगूठा लगवा लेते है पर पूरा राशन नहीं देते है और ना ही मशीन की पर्ची देते है। शासकीय स्कूलो के छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु जो मूंग दुकान पर आई थी उस पर भी केवल हितग्राहियों के अंगूठे लगवा लिये गये और मूंग वितरित नहीं की गई।
दुकान पर मिले खाद्यान्न के स्टॉक एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक की जॉंच की गई। श्रीमती चारू जैन ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य लिधौराहाट के संचालक शिवम वैष्णव एवं अमरजीत के खिलाफ बहेरिया पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें