Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पनारी मे 2 मोटरसाइकिलो की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है, जिन्हे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरागोपालमन गांव से अजुद्दी सिंह, हेमराज और जाहर एक मोटरसाइकिल से बिलहरा की ओर जा रहे थे तो वही बिलहरा की ओर से भरत राजपूत, शिवराज सिंह बिलहरा से जैसीनगर की ओर आ रहे थे तभी पनारी गांव में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई।




 हादसे में मौके पर चतुरभटा निवासी भरत राजपूत उम्र 25 साल और सेमरागोपालमन निवासी जाहर गौड़ उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमरागोपाल निवासी अजुद्दी  गंभीर घायल है वहीं दो अन्य घायल हैं, घटना की जानकारी लगने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive