SAGAR : शराब कम्पनी के ऑफिस पर हुई 12 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद
सागर। पुलिस ने गढाकोटा में शराब दुकान में हुई लूट के आरोपियो को ग्घटना के शब्द घण्टो में ही लुटेरों को पकड़ लिया और राशि बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पूरा खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 31.07.22 को गढाकोटा शराब दुकान मुनीम फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता तुलसी प्रसाद जयसवाल निवासी चंदौला उ0प्र0 द्वारा थाना गढाकोटा आकर सूचना दी की सेल्फी प्वाइंट के सामने शराब कंपनी के आफिस के पास गढाकोटा पर 02 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बारह लाख रूपये रकम लूटी गई। लूटने की रिपोर्ट पर थाना गढाकोटा धारा 394,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा कन्ट्रोल रुम एवं गढाकोटा पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आरोपीगण की तलाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर व अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग रहली के मार्गदर्शन मे विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस कन्ट्रोल रुम द्धारा आरोपियों के भागने के संभावित सभी छोटे बडे रास्तों पर आसपास के थाना प्रभारियों केा पुलिस बल के साथ चेकिंग लगवाई गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रीय किया गया। जिसका मार्गदर्षन पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार स्वयं किया जाता रहा ।जिसके परिणामस्वरुप घटना कारित करने वाले आरोपीगण 01 अरूण पिता टीकम राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम केरबना थाना बहेरिया जिला सागर 02 गणेश पिता टीकाराम पटैल निवासी ग्राम केरबना थाना बहेरिया जिला सागर को गिरफतार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम 1200000(बारह लाख), रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त आलाजरर एवं डिस्कवर मोटर साइकल को जप्त किया गया।
पूछताछ पर शराब कंपनी मे ही ड्राइवर का काम करने वाले आरोपी प्रकाश पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 32 साल निवासी कुटी बसारी रोड गढाकोटा द्वारा उक्त घटना की योजना बनाकर आरोपीगण अरूण राजपूत एवं गणेश पटैल की सहायता से उक्त घटना को अंजाम दिया गया जिससे आरोपी प्रकाश पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 32 साल निवासी कुटी बसारी रोड गढाकोटा अरुण राजपूत एवं गणेष पटेल को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायाल पेष किया गया एवं आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया गया। प्रकरण मे एक अन्य आरोपी जित्तू उर्फ जगतराम की पतारसी की जा रही है जो अभी तक फरार है गिरफतारशुदा उक्त आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है आरोपियों के अन्य घटनाओं मे सम्मिलित होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गढाकोटा निरी रजनीकांत दुबे के नेतृत्व मे उनि नीरज जैन ,उनि आर के एस चैहान (रेडियो) ,सउनि करन सिहं , सउनि राजकुमार मिश्रा, सउनि रविशंकर डिम्हा , आर 439 राहुल राय ,आर 1363 दिलीप दुबे , आर 1456 पुष्पेन्द्र सिहं आर 767 अमित उपाध्याय थाना प्रभारी गौरझामर रहली सुरखी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें