Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शासकीय राशन दुकानों की जांच अभियान में दो दुकान संचालकों पर FIR दर्ज

शासकीय राशन दुकानों की जांच अभियान में दो  दुकान संचालकों पर FIR दर्ज

सागर 30 अगस्त 2022 । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढीकरण एवं पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण के तहत आवश्यक वस्तुओं का सुगमता से उपलब्धता हेतु जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देवरी विकासखंड की दो शासकीय उचित मूल्य दुकानों सिमरिया हर्राखेडा एवं सिमरिया घाट (घाट पिपरिया) की जॉंच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पलक खरे के द्वारा की गई। जिसमें कलेक्टर श्री आर्य, के निर्देश पर दोनो विक्रेताओं के विरूद् रहली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।


शासकीय उचित मूल्य दुकान सिमरिया हर्राखेडा के विक्रेता मुरारी दीक्षित के द्वारा हितग्राहियों को राशन न देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही आठ लाख बहत्तर आठ सौ तीस रूपये के राशन का अपयोजन भी किया गया। जिस पर रहली थाने में धारा 406, 409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 





शासकीय उचित मूल्य दुकान सिमरिया घाट (घाट पिपरिया) के विक्रेता अजय गोस्वामी के द्वारा हितग्राहियों को राशन ना देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही माह जुलाई में पीएमकेवॉय योजना का वितरण नहीं किया गया । भौतिक सत्यापन में तीन लाख निन्यानवे हजार तीन सौ पच्चीस रूपये के राशन का अपयोजन करना भी पाया गया जिस पर रहली थाने में धारा 406, 409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।  जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive