Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धर्म विरोधी बयान देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर सागर में FIR दर्ज , पुजारियों ने दिया था ज्ञापन

धर्म विरोधी बयान देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर सागर में FIR दर्ज , पुजारियों ने दिया था ज्ञापन

सागर। ग्वालियर जिले के बड़बोले नेता प्रीतम लोधी द्वारा शिवपुरी के कार्यक्रम में दिए गए धर्मविरोधी वयान के बाद चौतरफा विरोध जारी है।सागर में भी शुक्रवार को युवा सर्वब्राह्मण समाज और पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा पैदल मार्च और एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन दिया गया था। शनिवार को सिविल लाइन थाना में धारा 153A और 505 के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है। 

थानाप्रभारी उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर द्वारा युवाब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी,पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी और शिवसेना नेता पं.पप्पू तिवारी को थाना बुलाकर वयान दर्ज कराए गए और एफआईआर की कापी थाना प्रभारी द्वारा सौप दी गई।अब मामला पंजीवद्ध हो जाने के बाद ब्राह्मण समाज गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। समाज का कहना है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। यहाँ गौरवतल है कि 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कथावाचकों पर और महिलाओं पर जो भद्दा वक्तव्य दिया गया था इसको धर्म संस्कृति विरोधी माना गया।प्रदेश भाजपा द्वारा स्पस्टीकरण मांगा गया पर ब्राह्मण समाज के तीखे विरोध को देखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार की शाम को पार्टी से लोधी को निष्कासित कर दिया।
अब कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज अड़ा हुआ है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive