Editor: Vinod Arya | 94244 37885

DAMOH: श्री देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

DAMOH:  श्री देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी



दमोह। 19 अगस्त,देव राधा कृष्ण मंदिर न्यास समिति (धगट परिवार), दमोह में प्रतिवर्ष अनुसार, श्री कृष्ण जष्टमी उत्सव परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया । 
प्रातःकालीन अभिषेक पंडित महेश पांडेय द्वारा कराया गया जिसके मुख्य यजमान जस्टिस विशाल धगट रहे । विश्व गीता प्रतिष्ठानम दमोह के द्वारा गीता स्वाध्याय सत्र आयोजित हुआ । शहर के डॉ. आलोक सोनवलकर के संयोजन-संचालन में स्कूली छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । जिन्हें मंदिर समिति की ओर से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया ।


सुबह से रात्रि 12 बजे तक चलने वाले कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रमों में जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन, सपरिवार,अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती   रजनी प्रकाश बाथम न्यायाधीश श्री राम मनोहर दांगी एडवोकेट अनिल धगट, सर्व श्री दिलीप धगट,बाबा वीरेंद्र धगट, डॉ. नवनीत धगट, ऋषि धगट, सचिन धगट (भिलाई),विपिन धगट (जबलपुर), नितिन धगट,अरविंद धगट,आलोक ठाकर, पंडित मदनलाल दुबे, संतोष साहू,सुरेश केवट,दरबारी पटेल,धनीराम पटेल,योगेश शुक्ला, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव सहित बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज,दमोह के बड़ी संख्या में सदस्य श्रद्धालु, नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive