सीएम राइज स्कूल के संबंध में विधायक शैलेंद्र ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
▪️एमएलबी स्कूल में पड़ेगी सिर्फ छात्राएं, छात्रों के लिए बनेगा एक नया सीएम राइज स्कूल
सागर। शहर के एम एल बी स्कूल को सीएम राइज बनाए जाने के विषय पर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से भेंट की और उन्हें सागर शहर के अभिभावकों की भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि एमएलबी स्कूल सागर का काफी पुराना विद्यालय है जहां पर बड़ी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती हैं और यहां पर प्रवेश के बाद बच्चियों के अभिभावक अपने आपको निश्चिंत महसूस करते हैं और इस विद्यालय में सुरक्षा का वातावरण रहता है सीएम राइज में चयन होने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।
अब इस विद्यालय को को-ऐड कर दिया जाएगा और यहां पर छात्र-छात्राएं दोनों अध्ययन करेंगे, क्योंकि सागर में सिर्फ एक मात्र एमएलबी कन्या विद्यालय हैं अतः सीएम राइज रहते हुए एमएलबी स्कूल को कन्या विद्यालय के रूप में ही विकसित किया जाए,।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक जैन को आश्वस्त किया कि एमएलबी स्कूल को कन्या विद्यालय ही रखा जाएगा और अभी जिन बच्चों ने प्रवेश लिया है उनके लिए 2 वर्ष के अंदर एक नया स्कूल विकसित किया जाएगा इस तरह से सागर में 2 सी एम राइस स्कूल हो जाएंगे जिसके अंतर्गत एमएलबी स्कूल कन्या विद्यालय के रूप में विकसित होगा तथा एक अन्य सीएम राइज स्कूल हो जाएंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें