Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौ सेवा संघ सागर रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट के चुनाव सम्‍पन्‍न

गौ सेवा संघ सागर रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट के चुनाव सम्‍पन्‍न 

सागर। गौ सेवा संघ रजिस्‍टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट क्र 48 के चुनाव 15 अगस्‍त दिन सोमवार को सम्‍पन्‍न हुए । गौ सेवा संघ कार्यालय में चुनाव अधिकारी श्री पवन नन्‍होरिया एडव्‍होकेट ने चुनाव सम्‍पन्‍न कराये जिसमें सर्व सहमति से लालचंद घोषी को अध्‍यक्ष निर्वाचित किया गया । उपाध्‍यक्ष पद पर नेवी जैन एवं कोषाध्‍यक्ष पद पर कार्तिक साहू, सचिव पद हेतु रूप किशोर अग्रवाल, सहसचिव पद हेतु सचिन पटैल एवं प्रबंध कार्यकारिणी  सदस्‍य हेतु अनिल रजक, राजा ठाकुर (मनु)  संतोष नामदेव, प्‍यारेलाल अहिरवार को निर्वाचित किया गया । 

आमसभा के सदस्‍य श्री सुरेश सोनी एडव्‍होकेट, आशुतोष सराफ, प्रदीप राजौरिया, राजकुमार यादव, लवेश चौधरी, प्रभात मिश्रा, राजेन्‍द्र घोषी, प्रेमनारायण घोषी, सचिन घोषी, बद्रीविशाल रावत कमलेश सेन, कौशल घोषी सहित अनेक ट्रस्‍टीगण उपस्थित रहे । सभी ट्रस्टियों ने  नव निर्वाचित सदस्‍यों को पुष्‍पमाला पहनाकर शुभकामनायें दीं ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive