Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छतरपुर के तत्कालीन डीईओ श्री एस.के. शर्मा निलंबित

 छतरपुर के तत्कालीन डीईओ श्री एस.के. शर्मा निलंबित 

सागर 26 अगस्त 2022
सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने छतरपुर के तत्कालीन प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान में षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. शर्मा को विभिन्न अनियमितताओं के चलते निलंबित किया है।  निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय संयुक्त संचालक, लोक षिक्षण संभाग सागर किया है।
शिकायकर्ता जिला म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला छतरपुर में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह कछवाहा ने श्री एस.के. शर्मा के विरूध्द मनमाने, स्वैच्छाचारिता पूर्ण रवैये, दोहरे मापदण्ड, भ्रष्टाचार में लिप्त होने की षिकायत की थी। जिले में प्रगतिषील विकलांग संसार संभाग छतरपुर के कार्यालय द्वारा 21  मोबाइल स्त्रोत सलाहकार की नियुक्ति के उपरांत 21 लोगों का जुलाई से सितंबर 2012 की मानदेय राषि 4 लाख 97 हजार 70 रूपये उपयोगिता प्रमाण-पत्र लगाकर गबन करने, श्री कछवाहा सेवानिवृत प्रधान अध्यापक एवं श्री बी.पी. चंसौरिया से गलत भाषा का प्रयोग  करने, श्री कछवाहा के सेवानिवत्त होने के 3 वर्ष  बाद भी अर्जित अवकाष का पूर्ण भुगतान न करने आदि की षिकायतों की जांच जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा की गई थी। कमिष्नर श्री शुक्ला ने जांच प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने पर श्री एस.के. शर्मा को सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।            
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive