Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बगीचा में लगे पेड़ो को उखाड़ने से रोका तो चाकू निकालकर धमकाया चौकीदार को

बगीचा में लगे पेड़ो को उखाड़ने से रोका तो चाकू निकालकर धमकाया चौकीदार को


सागर। सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में बाबूराव पिंपलापुरे मार्ग पर बी आर एंड कंपनी के निवास पर गेट बाजू में लगे गार्डन में पेड़ उखाड़ने में लगे एक व्यक्ति को रोकने पर उसने चौकीदार के साथ अभद्रता की और चाकू दिखाकर धमकाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया।


गोपालगंज थानामे  दर्ज FIR के अनुसार 
फरियादी अशोक सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 50 साल निवासी 10/24 सदर बाजार थाना केट जिला सागर ने  रिपोर्ट दर्ज कराई की वह बीआर एंड कंपनी बाबूराव पिपलापुरे वालो के यहा डाईवरी एवं चौकीदारी का काम करता है।  आज  दोपहर में बाबूराव पिपलापुरे साहब के निवास के बाहर वाले गेट पर चौकीदारी कर रहा था । तभी वहां प्रदीप सोनी निवासी पोदार कालोनी आया और गेट के बाजू में लगे गार्डन से पेड उखाड रहा था जो मैने पेड तोडने से मना किया तो मुझे  गालिया देने लगाऔर मुझे चाकू दिखाकर कहने लगा कि  पेड एवं फूल तोड़ने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तभी हल्ला सुनवार वहा पर मेरे साथ कंपनी में काम करने अरविंद सिंह जाट एवं प्रेमनारायण यादव आ गये। जिन्होंने घटना देखी सुनी है उनके आने पर प्रदीप वहाँ से भाग गया निकला।  गोपालगंज थाना पुलिस ने धारा 294 और 506 के तहत प्रदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive