Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

सागर।  श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव कब हो और कैसे हो इस संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज सागर की प्रमुख लोगों की बैठक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश बिलहरा की अध्यक्षता में मोराजी में संपन्न हुई । बैठक में शहर में स्थित सभी जैन मंदिरों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिगंबर जैन पंचायत सभा मैं चुनाव मनोनयन के बजाय सीधे मतदान के द्वारा होंगे मतदान में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियां वोट डालने के पात्र होंगे ।दशलक्षण पर्व के दौरान सभी जैन मंदिरों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे इन फार्मो में पूरे परिवारों की जानकारी भरकर पंचायत के कार्यालय में मंदिर के पदाधिकारी जमा कराएंगे इसी आधार पर वोटर लिस्ट तैयार होगी एवम शीघ्र ही चुनाव संचालन समिति के सदस्यों का चयन होगा और जल्दी ही चुनाव की तिथि की घोषणा होगी ।




बैठक में महेश बिलहरा, देवेंद्र जैना, राजाभैया जैन, प्रदीप राधेंलिया, चक्रेश सिंघई, मुकेश जैन ढाना, ऋषभ बांदरी, ऋषभ जैनप्रदीप समैया, इंद्र कुमार नायक, तरुण कोयला, इंजी  ऋषभ जैन, महेंद्र जैन बैंक,आदेश जैन, नीलेश भूसा, संजय पड़ा, राजकुमार मिनी, अशोक पटवारी, डॉ मुकेश जैन, नीलेश चौधरी, सपन जैन, सुकुमाल जैन, मनोज मोहित, विनीत जैन ताले, अजय जैन, मनोज पठा, अनिल बस, राजकुमार सतभैया, संजीव दिवाकर, संदीप बहेरिया, सचिन जैन आदि ने अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन अनिल जैन नैनधरा ने किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive