सरस्वती वाचनालय के इतिहास पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण
सागर -तीनबत्ती स्थित श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के लगभग 120 साल के इतिहास और गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण षनिवार 13 अगस्त को किया गया। वाचनालय के स्वराज सभागार में आयोजित एक समारोह में इस लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। इस फिल्म का निर्माण फिल्मेनिया लाईट कैमरा एक्शन फिल्म प्रोडेक्षन ने किया इसके निर्देषक राहुल पान्डेय है। दौरान पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, डाॅ सुरेष आचार्य, ट्रस्ट के सचिव षुकदेव प्रसाद तिवारी, डीएन चैबे, उमाकांत मिश्र, डाॅ लक्ष्मी पाण्डेय, जेपी पाण्डेय, देवेन्द्र फुसकेले, पत्रकार विनोद आर्य, सुदेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लघु फिल्म में डाॅ लक्ष्मी पाण्डेय, षुकदेव प्रसाद तिवारी अधिवक्ता के के सिलाकारी, डाॅ सुरेश आचार्य अधिवक्ता चतुर्भुज सिंह राजपूत, समाजवादी चिंतक रघुठाकुर,डॉ मीना पिम्पलापुरे, आदि के माध्यम से वाचनालय के इतिहास उसकी गतिविधियां और संस्था में आने वाले देष के विषिश्टजनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार कराई गयी इस लघु फिल्म के लोकार्पण के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर आधारित प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया। उपस्थित जन समूह ने इस प्रदर्षनी का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि देष की आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गतिविधियों का बड़ा केन्द्र सरस्वती पुस्तकालय एव वाचनालय था। अंग्रेजो ने भी इस वाचनालय को आजादी की गतिविधियों संबंधी बडे केन्द्र के रूप में चिन्हित किया था। देष की आजादी के बाद सागर की जनता को साहित्य और समाचार जगत से जुड़ने के लिए वाचनालय ने अवसर प्रदान किया। वर्तमान में सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों के बडे केन्द्र के रूप में यह वाचनालय संचालित हो रहा है प्रतिमाह बड़ी संख्या में यहा आयोजन होते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें