नर्मदा जल लेकर लौटे कांवड़ियों के स्वागत को उमड़ा शहर भोले के जयकारों से गूंजी नगर की गलियां
सागर। बरमान से नर्मदा जल लेकर लौटे कांवड़ियों का आज शहर में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा की शोभायात्रा के दौरान शहर का वातावरण पूरी तरह शिवमय था। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के तत्वाधान में एवं सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीयश्री देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में आयोजित कावड़ यात्रा का आज सागर में आगमन हुआ। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया सहित लगभग 250 कावड़ यात्री वाहन से नर्मदा जल भरकर पैदल चलकर सागर आए। सागर में बस स्टैंड, वृंदावन बाग मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड से परकोटा परकोटा से तीन बत्ती कोतवाली, बड़े बाजार होती हुई रामबाग मंदिर पर समापन हुआ l
राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी साथी महाराज एवं कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सागर भगवामय एवं भोलेमय हुआ l धर्म प्रेमी बंधुओं ने जगह जगह शिवजी का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर शोभा यात्रा का धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा जगह-जगह आत्मीय भाव से इत्र की फुहार कर पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाकर फलों का वितरण कर सभी कावड़ यात्रियों का आत्मीय भाव से भव्य स्वागत किया गया l दूसरी अधिवक्ता संघ बस यूनियन, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी एमआर यूनियन, स्वर्णकार समाज, क्षत्रिय समाज सहित विभिन्न समाजों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने कावड़ यात्रियों का आत्मीय भाव से भव्य स्वागत सभी कावड़ यात्रियों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ ही तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सभी पदाधिकारियों ने रामबाग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर शिवजी का अभिषेक किया l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष श्री प्रदीप राजोरिया ने कहां की धर्म की पताका फहराने को प्रोत्साहित करने के लिए बरमान से पैदल चलकर आये कावड़ यात्रियों एवं समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं के साथ ही पुलिस प्रशासन का तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा हृदय से आभार व्यक्त करती है l
तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा की शोभा यात्रा एवं जलाभिषेक में शामिल प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संत बिपिन बिहारी जी महाराज सागर विधायक शैलेंद्र जैन, श्रीमती रेखा चौधरी, कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर, अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया, लालचंद घोसी, डॉ अनिल तिवारी, नेवी जैन, मुन्ना चौबे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे रामजी दुबे, सिटूं कटारे, भरत नेमा, संजय सोनी, अनिल दुबे, शैलेश केशरवानी, ब्रज मोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, यशवंत करोसिया, अनिल जैन, गिरीश कांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, प्रभात मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, गजानंद कटारे, कमलेश सोनी, पंडित मनोज व्यास, नीरज पांडे, अंकित शंकर, नरेंद्र साहू, पहलाद प्यासी, पुष्पेंद्र यादव, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, रितेश मिश्रा, आदित्य पांडे, अशोक साहू चकिया सोमेश जडिया, सूरज घोसी, राहुल सोनी सहित हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु ने शोभा यात्रा में शामिल होकर रामबाग मंदिर में शिवजी की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया l
बारिश के बीच कांवड यात्रा का किया सेवादल ने भक्तिभाव से भव्य स्वागत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें