Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ऊषांकर धर्मार्थ ट्रस्ट का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर * औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं डॉक्टर राजेंद्र चउदा* मातृ पितृ गुरु ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं :सुरेंद्र सुहाने,* ट्रस्ट करेगी गरीब बालिकाओं की मदद : सविता सुहाने आईपीएस

ऊषांकर  धर्मार्थ ट्रस्ट का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर 

* औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं डॉक्टर राजेंद्र चउदा

* ट्रस्ट करेगी गरीब बालिकाओं की मदद  : सविता सुहाने आईपीएस

* मातृ पितृ गुरु  ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं :सुरेंद्र सुहाने


सागर । औषधी दान से बड़ा दान कोई नहीं उक्त विचार डॉक्टर  राजेंद्र चउदा ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तिली में उषाकर  धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित  विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए ।
डॉक्टर राजेंद्र चाऊदा ने कहा कि जल दान अन्न दान रक्तदान एवं अन्य दानों से भी बड़ा और कोई दान नही है क्योंकि अस्वस्थ होता है और जब उसका कोई नहीं होता और यदि कोई व्यक्ति उस समय उसको और औषधि एवं चिकित्सा सुविधा दान करें तो उससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता और आज यह निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर उषाशंकर धर्मार्थ ट्रस्ट में बड़ा काम किया है उन्होंने कहा कि आज निशुल्क चिकित्सा शिविर में समस्त  लोगों की जांच की जा रही है एवं निशुल्क औषधि  का वितरण एवं जांच भी की जा रहे हैं यह सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती उषा सुहाने द्वारा जो भी कार्य किए गए वह सराहनीय थे और अब उनकी बेटियों द्वारा उनकी राह पर चलकर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि मातृ पित्र गुरु  ऋण चुकाने से बढ़कर कोई कर्म नहीं है उन्होंने कहा कि माता पिता एवं गुरु ही व्यक्ति को अपने आचार विचार एवं शिक्षा से आगे बढ़ने की प्रेरिट करता है ।उन्होंने कहा कि माता पिता गुरु के पहले गुरु होते हैं क्योंकि जब माता-पिता बाल्यकाल में अपने बच्चों को जो शिक्षा देते हैं उसी शिक्षा के माध्यम से बच्चा आगे बढ़ता है उसके बाद ही गुरु अपना ज्ञान देता है जिससे वह अपने भविष्य को निश्चित करता है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी ने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से जो निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है इसमें जो भी संभव होगा वह मेरे द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना बड़ी बात है और आज यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि श्रीमती सुहाने की बेटियां इस महान कार्य को कर रही है।



सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान ने कहा कि माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और आज यह धर्म सुहाने परिवार के द्वारा किया जा रहा है जिसको देखकर मन अत्यंत प्रचलित है की सुहाने परिवार की बेटियां अपने माता-पिता की सपनों को पूर्ण कर रही है।
 उषाशंकर धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सविता सुहाने आईपीएस ने कहा कि मेरी माता एवं पिता की इच्छा के अनुसार हम सभी बहनें कार्य कर रहे हैं और यह कार्य जब तक में रहूंगी तब तक निरंतर करती रहूंगी ।

उन्होंने दो गरीब बेटियों को ट्रस्ट के माध्यम से उनकी शिक्षा निशुल्क कराने की बात भी कही । उन्होंने ट्रस्ट के माध्यम से कॉलोनी स्थित मंदिर में टीन शेड एवं वाटर कूलर एवं गार्डन में आठ बेंचो भी स्थापित कराई जा रही है उन्होंने इसी प्रकार धर्म वाले कार्य करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई उन्होंने वृक्षारोपण पेयजल स्वास्थ्य स्वच्छता शिक्षा पर कार्य किए जाएंगे ।

कार्यक्रम करविशेष अतिथियों में  श्रीमती कमला डेंगरे (लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री), श्रीमती सरोज सोहाने (पेट्रोल पंप) सिवनी श्री प्रमोद कुमार सराफ, एडवोकेट, रहली श्री एन. डी. सोहाने, रिटा. एस.पी.ओ., पी.एच.ई. श्री सुरेश चंद्र डांगरे, समाजसेवी (उद्योगपति) कैलाश गुगोरिया (उद्योगपति) अध्यक्ष लघु उद्योग संघ, श्री ओमप्रकाश रूसिया, पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज सागर श्री उमाशंकर खऱ्या, समाजसेवी श्री अवधेश बिलैया, समाजसेवी ,डॉ. सरोज गुप्ता, मुक्तिबोध पीठ के पूर्व अध्यक्ष  श्याम सुंदर दुबे , ,डॉ. जितेंद्र सराफ, सृजन चंदन सुहाने ,श्रीमती सुधा रूसिया, अध्यक्ष- गहोई समाज महिला मंडल, सागर  आदि थे।  कार्यक्रम को गेडा जी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डेंगरे और नर्मदा प्रसाद ददरया ने भी संबोधित किया। 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर  में हुआ परीक्षण

उषांकर चेरिटेबिल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शिवाजी नगर वार्ड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।   मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र चोदहा एवं सुरेंद्र सुहाने द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया।



स्वास्थ्य परीक्षण करने वालो में डा राजेंद्र चउदा, डाक्टर ज्योति चौहान, प्रियंका गुप्ता,डा सचिन रेजा, डा लव गुप्ता, डा मधु जैन, डा वर्षा उरेती ,डा विष्णु गुप्ता और  डा सुरेश रूसिया सहित अन्य चिकित्सको ने परामर्श दिया।
इस मौके  पर  ट्रस्ट की ओर से नगर निगम सागर  को  सार्वजनिक स्थानों पर बैठने हेतु सीमेंट की बनी आठ बेंचो को दान किया गया।

इस मोकेव्पर  नगर निगम के कमिश्नर चंद्र शेखर शुक्ला का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। आईपीएस सविता सोहने ने बताया कि आमजन की सुविधाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा सहयोग जारी रहेगा। इसके बाद परिसर में अतिथियों द्वारा पोधरोपन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कमला डेंगरे द्वारा ट्रस्ट की दान पेटी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बाबा महाकाल 84 महादेव का विशेष प्रसारण और आत्मा श्री मति उषा सोहाने  के जीवंत व्यक्तित्व  की डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया।  ट्रस्ट द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को स्मृति स्वरूप महाकाल बाबा की तस्वीर एवं शॉल श्रीफल भेंट किया गया|  आभार श्रीमती डिंपल गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया।




इस मौके पर अभ्योदय गुप्ता अभिनव गुप्ता नितिन गुगोराइया संजय कुमार ड़ेंगरे श्रीमती सचिता गुप्ता सुरेन्द्र सेठ , समिता गुप्ता ,सतेंद्र गुप्ता, त्रपति बरसैया घनिष्ठ गुप्ता , ब्रजेंद्र नगरिया, पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, मनोज नेमा, पी एल सोनी सहित अनेक नागरिक मोजूद रहे। 















Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive