Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया

स्वर्णकार समाज के चौधरी का पद महेंद्र कुमार सोनी को सौंपा गया


सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर द्वारा  समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति  में समाज के चौधरी के रिक्त स्थान पर स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी चौधरी के पुत्र  महेंद्र कुमार सोनी को बाघराज मंदिर में पगड़ी बांधकर समाज के मुखिया चौधरी पद का पदभार सौंपा गया।
 उपरोक्त कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध श्री दुर्गा प्रसाद  बखरी वाले ,श्अमृतलाल  श्री बाबूलाल , हरगोविन्द  पनारी वाले, श्री पुरुषोत्तम,राजकुमार बसंत महादेव बखरी वाले ,श्री गणेश प्रसाद जी पलोटन  चौधरी गोपाल दास जी एवं मंडल के अध्यक्ष भैया लाल तामोट,  मंत्री हरि शंकर जी बखरी  कोषाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ पनारी,  रमेश जी राहतगढ़ वाले, श्रीकांत जी जैसीनगर वाले हरिराम जी गढ़ौला वाले ,श्री बिहारी केथ वाले राजू झांसी , कमल जी पलोटन  ,बद्री विदिशा वाले अभिषेक जी  पलोटन  ,श्री शंकर लाल जी स्टेनो सुनील कुमार जी संध्या ज्वेलर्स तुलसीराम जी दलपतपुर वाले एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में  कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive