Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोले के जयकारों के साथ बरमान रवाना हुए कांवड़िये , ★ मंत्री, विधायक, भाजपा अध्यक्ष और महापौर प्रतिनिधि ने तिलक लगाकर किया रवाना

भोले के जयकारों के साथ बरमान रवाना हुए कांवड़िये , 
★ मंत्री, विधायक, भाजपा अध्यक्ष और महापौर प्रतिनिधि ने तिलक लगाकर किया रवाना

सागर। श्रवण मास में सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्री बरमान के लिए रवाना हुए शुक्रवार की दोपहर शहर का वातावरण शिवभक्ति से सराबोर था। अवसर था तुलसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा के कांवड़ियों के बरमान रवाना होने का। बड़ा बाजार के रामबाग मन्दिर से विशाल जुलूस के रूप में कांवड़िये बसस्टैंड पहुंचे। वहाँ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी की उपस्थिति में विशेष वाहनों से कावड़ियों को बरमान रवाना किया गया।

दोपहर करीब 12 बजे सभी कांवड़िये अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रामबाग मन्दिर में जमा हुए। मंदिर में राष्ट्रीय संत बिपिन बिहारी महाराज ने एवं रामबाग मंदिर के पंडित जी मनोज व्यास ने कावड़ की पूजा कर अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया एवं समस्त कावड़ यात्रियों के साथ  विधि विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात यहाँ से सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने रामबाग मंदिर से बस स्टैंड के लिए जुलूस के रूप में रवाना किया। डमरू दल के युवाओं की प्रस्तुति सभी भक्तों में अलौकिक उत्साह भर रही थी। सभी कांवड़िये भोलेनाथ के जयकारों के साथ चल रहे थे। 


गौरमूर्ति पर महापौर प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी ने तिलक लगाकर कावंड़ियों का स्वागत किया। बसस्टेंड पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया सहित कांवड़ियों को तिलक लगाकर स्वागत कर स्पेशल बसों और अन्य वाहनों द्वारा बरमान के लिए रवाना किया।


सभी कावड़ यात्री 6 अगस्त को बरमान से नर्मदा जी का जल भरकर लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर 8 अगस्त को सागर पहुंचेंगे l कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर, लालचंद घोसी, शिव शंकर मिश्रा, अनिल तिवारी, वीरेंद्र पाठक, नेवी जैन, पप्पू तिवारी, महेश साहू, भारत नेमा, संजू मुखिया आदि ने बताया कि 8 अगस्त को कावड़ यात्रा सागर में प्रवेश करेगी l कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की l इस अवसर पर राष्ट्रीय संघ बिपिन बिहारी महाराज, हरिराम सिंह ठाकुर, शिव शंकर मिश्रा, लालचंद घोसी, डॉ अनिल तिवारी, मुन्ना चौबे, नेवी जैन, डॉ वीरेंद्र पाठक, पप्पू तिवारी, संतोष साहू, भरत नेमा, संजू सोनी मुखिया लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, नरेंद्र चौबे, अमित दुबे, सिंटू कटारे, उमेश शराफ, यशवंत करोसिया, रामेश्वर नामदेव, यस अग्रवाल, दिलीप रैकवार, अनिल दुबे, प्रभात मिश्रा, अशोक साहू चकिया सोमेश जड़िया, सूरज घोसी, अर्पित पांडे, बड़ा बाजार छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम घोसी शंकर तिवारी, दिनकर तिवारी, मुकेश नायक, सुदामा खटीक, अमित खटीक, कुलदीप खटीक, सचिन घोसी, बृज मोहन पाठक, जुगल पचौरी, संजय रावत, सुरेंद्र रिछारिया, रिषभ भारद्वाज, गिरीश कांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, अनिल सैनी, रोहित तिवारी, विकास ठाकुर, प्रेम नारायण रावत, सुंदरलाल, अनिल दिक्षित, आनंद दिक्षित, नरेंद्र पाराशर, सचिन साहू, शिवम साहू सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रियों को रामबाग मंदिर से बस स्टैंड तक जुलूस में शामिल होकर बसों से रवाना किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive