डॉ गौर विवि: 'हर घर तिरंगा' के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई

डॉ गौर विवि: 'हर घर तिरंगा' के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई


सागर। 12 अगस्त। शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के परिपालन में स्वधीनता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय , सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग में आज शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगता का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर किया गया । 


कई विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित थीम पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विधा प्रभारी डॉ चंद्रकांता जैन , विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र विभाग , डॉ . सुप्रभा दास , ललित कला एवं प्रदर्शनकला विभाग एवं डॉ . आफरीन खान , राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की । कार्यक्रम में डॉ . धर्मेन्द सर्राफ , डॉ . बुद्ध सिंह , डॉ . अभिषेक प्रजापति , डॉ . शकीला खान , डॉ अनूपी समैया , डॉ रमाकान्त श्रीमती कंचन चौरसिया, डॉ . शैलेश चौबे उपस्थित रहे ।
 

दिनांक 13 अगस्त को 'स्वन्त्रता संग्राम सेनानी: पंडित रविशंकर शुक्ल' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 'आजादी से अंत्योदय तक' कार्यक्रम में गौर समाधि प्रांगण में डॉ गौर एवं स्व श्री शुक्ल की समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। अपराह्न 03 बजे से संगीत विभाग में एकल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें