Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या हुई आयोजित


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या हुई आयोजित

सागर ,14 अगस्त 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन नगर निगम एवं डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुआ।




 इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोटिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सहित समस्त वार्ड पार्षद अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित भजन सांस्कृतिक संध्या पर स्कूली छात्र-छात्राओं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति से भरपूर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिनको जन समुदाय द्वारा सराहा गया ।

कार्यक्रम की पूर्व में सरस्वती की प्रतिमा एवं डॉ. हरिसिंह गौर एवं पंडित रविशंकर शुक्ला, की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया।

अतिथियों द्वारा द्वारा डॉ. गौर एवं पंडित शुक्ल की समाधि पर पहुंच कर दी। पुष्पांजलि 

सांसद श्री राजबहादुर सिंह, कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता, नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर गौर प्रांगण में बनी डॉ हरिसिंह गौर एवं पंडित रविशंकर शुक्ल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive