Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मेयर इन कौंसिल गठित, मेयर संगीता तिवारी ने की घोषणा, कई बड़े चेहरो को नही मिला स्थान

मेयर इन कौंसिल गठित,  मेयर संगीता तिवारी ने की घोषणा, कई बड़े चेहरो को नही मिला स्थान 

सागर ।  नगरनिगम सागर की मेयर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने छह मेयर इन काउंसिल के प्रभारियों की घोषणा कर दी है। इसमें श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्री विनोद तिवारी, श्री रूपेश यादव, श्री धर्मेंद्र गुड्डा खटीक, श्री अनूप उर्मिल को बनाया गया है। अभी चार और बाकी है।

नव गठित  मेयर इन कौंसिल में शामिल होने के लिये कई पार्षद अपने अपने तरीको से सक्रिय थे। जिनको मौका नही मिला है। इसमें मंत्री, सांसद और विधायक सभी की पसन्दों का ध्यान रखते हुए  रखा गया है। पहली दफा जीते पाषदो को भी अवसर मिला है। वही निगमाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पार्षद MIC में शामिल किए गए। अभी कुछ कौंसिल का गठन हुआ बाकी है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive