सागर । पष्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुषील तिवारी एवं श्री अनुराग प्यासी ने सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार बढ़ाने की दृश्टि से महाप्रबंधक जबलपुर जोन को पत्र भेजकर सागर से पुणे और नागपुर के लिये रेल सुविधा से कनेक्विटी करने का निवेदन किया है पत्र में श्री तिवारी ने लेख किया है कि लखनऊ से नागपुर / इतवारी के लिये दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन चलाकर निम्नलिखित दो रेलमार्गो से सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है जिसमें 1.लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, घाटमपुर हमीरपुर भरूआ, सुमेरपुर, खेरार, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़,ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई सागर, पथरिया दमोह, मुडवारा जबलपुर, जबलपुर से बालाघाट, बालाघाट से गोंदिया होते हुये इतवारी नागपुर के लिये एक सप्ताह में 4 दिन लखनऊ नागपुर ट्रेन चलायी जाय। ट्रेन के चलने से उत्तरप्रदेष, मध्यप्रदेष और महाराश्ट्र के यात्रियों को सुविधा होगी। 2. लखनऊ से कानपुर, बिन्नौर, कालपी, उरई, ऐटा, झांसी, ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई, सागर, गनेषगंज, दमोह, बांदकपुर जबलपुर से केवलारी, केवलारी से सिवनी छिंदवाड़ा, सौसर सांवनेर, सावंगी से होते हुये इतवारी नागपुर के लिये 3 दिन लखनऊ नागपुर ट्रेन का परिचालन किया जाय। इस ट्रेन के चलाने से भी 3 राज्यो के यात्रियों को सुविधा होगी।
इसी प्रकार सागर से पुणे आने जाने के लिये प्रस्तावित रीवा पुणे एक्सप्रेस अथवा जबलपुर/ कटनी से सिंगरौली से / दमोह से प्रयागराज इलाहाबाद से पुणे के लिये सप्ताह में 4 दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बाया दमोह सागर बीना इटारसी खंडवा मनमांड़ रेलमार्ग से चलायी जाय। इसी प्रकार बहुप्रतीक्षित इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को त्रि-साप्ताहिक से सातो दिन दैनिक ट्रेन बनाकर चलायी जाय और पूर्व रेलमंत्री माननीय श्री पीयूश गोयल की घोशणा को मूर्तरूप दिया जाय।
इसके अलावा उन्होने कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग पर कोरोना काल के दौरान 13 ट्रेने बंद की गई थी उनका पुनः परिचालन आरंभ करने और पूर्व में जो स्पेषल हॉली-डे ट्रेन को चलाया गया था उनके सफल परीक्षण देखते हुये उनको नियमित ट्रेन बनाकर चलाया जाय।
:ः 7 सितम्बर 2022 को जबलपुर में प्रातः 11 बजे से पष्चिम मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति की 18 वीं बैठक महाप्रबंधक सभाकक्ष पष्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर में आयोजित की गई है। जिसमें सागर से पष्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुषील तिवारी एवं श्री अनुराग प्यासी षामिल होकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु अपनी ओर से प्रस्ताव रखेंगे।
इसके अलावा उन्होने कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग पर कोरोना काल के दौरान 13 ट्रेने बंद की गई थी उनका पुनः परिचालन आरंभ करने और पूर्व में जो स्पेषल हॉली-डे ट्रेन को चलाया गया था उनके सफल परीक्षण देखते हुये उनको नियमित ट्रेन बनाकर चलाया जाय।
7 सितम्बर को 18 वीं बैठक में षामिल होंगे
:ः 7 सितम्बर 2022 को जबलपुर में प्रातः 11 बजे से पष्चिम मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति की 18 वीं बैठक महाप्रबंधक सभाकक्ष पष्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर में आयोजित की गई है। जिसमें सागर से पष्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुषील तिवारी एवं श्री अनुराग प्यासी षामिल होकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु अपनी ओर से प्रस्ताव रखेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें