वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना : महापौर संगीता तिवारी

वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना : महापौर संगीता तिवारी 



सागर। शनिवार की शाम को शासकीय बालक छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शासकीय बालक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से पूरे शहर को हरा भरा व स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को विसंगतियों से दूर रहना होगा एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना शत प्रतिशत देते हुए पढ़ाई की ओर केंद्रित रहना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने शासकीय बालक छात्रावास के विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, इसीलिए वृक्षों से भावनात्मक लगाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों की यह अब जिम्मेदारी है कि परिसर में लगाए गए पौधों का ध्यान रखा जाए। श्री सुशील तिवारी ने वृक्षों को लगाकर उन्हें सहेजने की दिशा में भी लोगो को प्रेरित किया, साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने की शहरवासियों से अपील की। 

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेश जैन, पार्षद श्री रूपेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद श्री अशोक साहू सहित श्री आर. के. वैद्य, श्री नीकेश गुप्ता, श्री राजाराम सैनी, श्री आकाश शुक्ला, श्री बंटी पाठक, श्री टिंकल सैनी, श्री आनंद सोनी, श्री बंटी रैकवार, श्री प्रकाश जैन, श्री बंटी सेन, श्री आशीष शर्मा, श्री मनीष नेमा, श्री संजय राजपूत, श्री भानु राजपूत, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री शुभम नामदेव, श्री सपन ताम्रकार, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री योगेश शर्मा, श्री गोलू साहू, श्री पप्पू गर्ग, श्री मन्नू कक्का, श्री कविंद्र राय एवं छात्रगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें