Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

सागर। हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोराजी एवं जनता हायर सेकेण्डी स्कूल सागर के एनसीसी केडिट ने हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया ।| 3 एम.पी. सिग्नल
कम्पनी एनसीसव्व के कमान अधिकारी कर्नल आर० जनार्डन राव के निर्देशन में संस्थाओं के एनसीसी  अधिकारी चीफ आफीसर एस. के सोनी एवं थर्ड आफीसर संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संस्था के एनसीसी केडिट ने बड़े उत्साह के साथ रैली आयोजित की। रैली जनता स्कूल से काली तिगड्‌डा होती हुई मोराजी स्कूल, वर्गीभवन मोराजी, चंपावाग, केशवगंज इतवारा बाजार होती हुई मोराजी स्कूल में सम्पन्न हुई। रैली में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर
सेकेण्ट्री के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाये सम्मलित हुई। छात्रों द्वारा भारत माता की जय, वन्देमातरम्, हर पर तिरंगा आदि नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। रैली का रास्ते में आम नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं तालियां बजाकर छात्रों का उत्साह वाया। अंत में संख्या के प्राचार्य अशोक जैन द्वारा छात्रों को संबोपित किया एवं आजादी डे अमृत महोत्सव की शुभकामनायें दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive