Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

सागर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3040 के पूर्व गर्वनर उद्योगपति एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष श्रीमंत सेठ नरेशचंद जैन की जयंती पर उनके पुत्र प्रिंस जैन, परिवारजन एवं रोटरी इन्टरनेशनल के सहयोग से भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के लिए 3 डायलिसिस मशीन बेड एवं आई. सी.यू. मॉनीटर दान किये गये।
भाग्योदय तीर्थ के फार्मेसी कॉलेज के परिसर में हुये कार्यक्रम में आचार्य श्री
विद्यासागर जी, रोटरी के जनक पॉल हेरिस एवं नरेश जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन अतिथिगण, रोटरी मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल आगामी
मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर जी, सुशील मलहोत्रा  एवं परिवार जनों ने मिलकर किया । इसके पश्चात् स्वागत के क्रम में सबसे पहले मण्डलाध्यक्ष रोटे, जिनेन्द्र का स्वागत वरिष्ठ रोटे. जी. एल. अग्रवाल ने किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन का स्वागत रोटे. अशोक जैन वीर ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग का स्वागत, देवेश गर्ग ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल जी कास्वागत अभिनव जैन ने किया। 


आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर का स्वागत रजनी गर्ग ने किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम के शुरू में रोटरी के फोर वे टेस्ट का वाचन रोटे देवेश गर्ग ने किया। इसके पश्चात्रो टरी अध्यक्ष रोटे जी एस आर सिंह से स्वागत । अध्यक्ष रोटे. इंजी. एस. आर. सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् रोटे. नरेश जी के जीवन पर उनके द्वारा किये गये सेवा के कार्यों पर एवं जीवन परिचय राम पाठक ने पढा। इसके पश्चात् प्रिंस जैन ने कहा कि उनके पिता नरेश जैन जी ने पूरा जीवन सेवा के कार्यों को समर्पित किया तथा आज उनका सपना पूरा हुआ उनका सपना था कि चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को कार्य करना चाहिए। इसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग  ने कहा कि नरेश जी के साथ कार्य करके उन्होंने अपना जीवन धन्य किया गजेन्द्र नारंग  का इस प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग रहा जिसके पश्चात् पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरेश जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे एवं समय पर कार्य करना उनके जीवन का मूल मंत्र था।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व सभापति एवं नरेश जी के छोटे भाई स्वदेश जैन गुड्डु भैया ने कहा कि नरेश जी केद्वारा बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उनके द्वारा अधूरे छोडे गये कार्यों को पूरा करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने प्रिंस से कहा कि वोअपने पिता जी के सपनों को साकार करें एवं उसमें उनका जो भी सहयोग चाहिए वो तन-मन-धन से देने के लिए तैयार हैं। स्व. नरेश जी के छोटे भैया प्रकाश जैन ने कहा कि नरेश भैया एक ध्रुव तारे की तरह सदैव चमकते रहे एवं सूर्य की तरह रोशनी विशेरते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन
शेर की तरह जिया। इसके पश्चात् रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि आज मैं जहाँ भी हूँ स्व. नरेश जी के सहयोग से हूँ उनका आशीर्वाद सदैव मेरे परिवार पर रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन रोटरी के लिए समर्पित रहा है। इसके पश्चात् भग्योदय तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य पी.सी. नायक ने उनके परिवार को सम्मान पत्र सौंपा एवं रोटरी की भूरि भूरि प्रसंश की। इसके पश्चात् भाग्योदय तीर्थ हास्पिटल में वार्ड में जाकर डायलिसिस मशीन का लोकार्पण मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी के सदस्य सुगम कोठारी, पी. सी. नायक, रितुराज जैन, सौरभ बडकुल, रोटरी क्लब के सभी सदस्य शहर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष किया। आज ही इस मशीन का सुचारू सचालन भी कराकर अनेकों मरीजों की डायलिसिस कर उनको लाभानवत कराया। 


आभार डॉ. अशोक जैन एवं मंच संचालन रोटे. अरूण सराफ ने किया। आज के इस कार्यक्रम में मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्दत्र नारंग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल, आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, सुशील महलोत्रा, स्वदेश जैन, प्रकाश जैन, सुरेश जैन, नेवी जैन, प्रिंस, रूही, सिद्धथ, सुमन जैन, शैफाली जैन हैप्पी जेन विनीत ताले वाले, अभिनय जैन, ऋषभ समैया, एल. अगवाल, आरीष अग्रवाल, देवेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, सुधीर पापुलर, नरेन्द्र पटेल विनीत गैस संजय पॅप,सतीश पाठक, दिनेश शिल्पी अधिवक्ता अधिवक्ता संघ से राजेश मिश्रा आदि रोटरी क्लब के सदस्य, भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive