Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा 

देवरी कला।  नौरादेही अभ्यारण में विचरण करने वाले बनेगी इन दिनों रहवासी इलाकों में देखे जा सकते हैं नगर और आसपास के अंचलों हिरणों के झुंड देखे जा सकते हैं ऐसा ही मामला बीती रात को प्रकाश में आया जब  एक काला हिरण जंगल से भागकर ग्राम पंचायत छीर मैं धनीराम साहू के घर में घुस गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।वन विभाग की टीम उहा पर पहुंची और 
रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब एक घंटे बाद पकड़ा । वन विभाग के अमले ने काले हिरण का रेक्सक्यूं कर जाली में पकड़ कर वन विभाग द्वारा काले हिरण को देवरी  परी क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है ।जहां से पशु चिकित्सक द्वारा काले हिरण का चेकअप कराया गया और स्वास्थ्य पूर्वक सिंगपुर के जंगल में छोड़ दिया गया।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com