Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला जैन मिलन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

महिला जैन मिलन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

सागर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की शाखा महिला जैन मिलन गोपालगंज के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी में सानंद संपन्न हुआ।
 जिसमें मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन नैनधरा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेंद्र जैन, कार्यक्रम के अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर अरुण चंदेरिया, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर संजय जैन शक्कर, चेयर पर्सन वीरांगना मंजू सतभैया जी एवं अति वीरांगना श्रीमती अनीता जैन जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना मंजू सतभैया एवं सचिव वीरांगना शिल्पा जैन चौधरी द्वारा किया गया।इसमें "गर्व से कहो हम जैन हैं" की गोष्टी का भी सफल आयोजन किया इसमें श्री कमलेंद्र जैन एवं एवं प्रमुख अतिथियों द्वारा बहुत ही सुंदर वक्तव्य दिया गया जिससे समस्त शाखा के सदस्यों को बहुत अधिक प्रोत्साहन एवं नए कार्य करने के लिए मार्गदर्शन मिला।




शपथ ग्रहण समारोह में शाखा अध्यक्ष श्रीमती वीरांगना अनुशासिता जैन,  सचिव वीरांगना शिल्पा जैन चौधरी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर वीरांगना ममता जैन को शपथ दिलवाई गई एवं समस्त सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम में वीरा शशी जैन, वीरां सुषमा जैन, वीरां विनीता, वीरां माया, वीरां अर्चना वीरां ज्योति, वीरां करुणा वीरां साधना वीरां समता, वीरां बबीता वीरां संगीता, वीरां श्वेता आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में आभार वीरा अनुशासिता नैनधरा द्वारा प्रकट किया गया तथा सभी ने सुस्वादु व्यंजनों का आनंद लिया । 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com