Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने मड़िया बांध पहुंचकरदेखी जलभराव की स्थिति, आवश्यक निर्देश दिए


कलेक्टर ने मड़िया बांध पहुंचकर
देखी जलभराव की स्थिति, आवश्यक निर्देश दिए


सागर, 20 अगस्त 2022 ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मड़िया बांध पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर और अधिकारियों की टीम शनिवार को बरसते पानी में राहतगढ़ विकासखंड की मड़िया बांध पहुंची। जहां उन्होंने मड़िया बांध में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मड़िया बांध में आने वाले समस्त प्रभावित ग्रामों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विगत दिवस पानी भराव की स्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं व्यक्तियों के विस्थापन पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री आर्य ने मड़िया बांध में जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं उनको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।     
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive