एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू


सागर।  ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर के निर्देशन मे   33 म0प्र0 एनसीसी बटालियन सागर द्वारा दिनांक 28.08.2022 से 04.09.2022 तक महार रेजीमेन्ट सेन्टर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इसमें
भाग 3 में थल सेना केम्प नई दिल्ली में चयन हेतु म0प्र0 और छ0ग0 डारेक्ट्रेट भोपाल के अंतर्गत आने वाले 06 एनसीसी ग्रुप रायपुर भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर एवं सागर के 360 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।



केम्प कमांडेण्ट कर्नल एन0एस0 धाकड़ द्वारा एनसीसी केडैट का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह केम्प उनके लिए स्वर्णिम अवसर है यह प्रशिक्षण के साथ-साथ भारतीय सेना कि विभिन्न विधाओं को बारीकी से समझने का अवसर प्रदान करता है। सभी प्रतिभागी कैडेट पूरी निष्ठा ईमानदारी और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी देते हुए अपना 100 प्रतिशत थल सेना कैम्प में चयन हेतु लगाये। डिप्टी केम्प कमांडेण्ट कर्नर जे एम देव द्वारा बताया गया कि उक्त केम्प में टेन्ट पिचिंग,फाररिंग, जेडीएफएस, हेल्थ एण्ड हाइजीन, ऑप्स्टिकल कोर्स, लाईन एरिया और मैप रीडिंग की विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है] जिसमें सफल एनसीसी कैडेट का चयन थल सेना केम्प नई दिल्ली हेतु किया जायेगा। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive