हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन
सागर। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में भारतीय मान्यताओं के प्रतीक बरगद, आम, आवला, शमी और नीम के वृक्षों को लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने इस अवसर पर कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन पर हम हर्षित हो कर अच्छी वर्षा एवं धन-धान्य की मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी जीव सुखी रहें।
वनस्पति शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. मधु स्थापक ने कहा कि इस दिवस पर वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की उपासना की जाती है। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. गोपा जैन, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. संगीता कुँभारे, डॉ. प्राची बारोलिया, रोशनी दुबे, डॉ. भानुनिया, डॉ. शिखा चौबे, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. निशा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. वसुन्धरा, डॉ. शालिनी सिंह, श्रीमती सुशीला लारिया, श्रीमती कीर्ति रैकवार, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती कंचन पाण्डेय उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें