Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान सम्पन्न

पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान  सम्पन्न



सागर ,13 अगस्त 2022 । कलेक्टर जिला सागर के निर्देशानुसार पं.रविशंकर शुक्ल, शास.क.उ.मा.वि. सागर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.रविशंकर शुक्ल जी को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के पूजन, दीपप्रज्वलन एवं पं.रविशंकर शुक्ल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी जी ने, शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों ने उनका स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व समाज सेवा के फलस्वरूप वंदन किया। तद् उपरांत 900 विद्यार्थियों ने एक साथ झण्डा लेकर ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा‘‘ गीत पर तिरंगा लहराकर उत्साही माहौल की शरूआत की ।तदउपरांत विद्यार्थियों ने इस अवसर पर तिरंगा लेकर बड़ी संख्या मे भारत का नक्शा, भारत माता, महात्मा गांधी आदि के रूप में कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया।


 कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आजादी से अंत्योदय की थीम पर एक लघुनाटिका, एकल एवं सामूहिक देशभक्ति गीत, एकल एवं सामूहिक देशभक्ति नृत्य, राष्ट्रीयता से ओतप्रोत मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, तिरंगा मेकिंग, चित्रकला प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर रंगोली द्वारा मोमवत्ती प्रज्जवलन के साथ भारत के मानचित्र का निर्माण एवं मानव श्रंखला द्वारा भारत के मानचित्र पर तिरंगा लहराते हुए मनमोहक निर्माण किया ।


इस अवसर हर घर तिरंगा एवं आजादी से अंत्योदय विषय पर आधारित गतिविधियों में रंगोली प्रतियोगिता में कॉजल यादव, पिंकी कुशवाहा, तुलसी चढ़ार ने एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान साहू, रूचि चंदेल, नंदनी सोनी एवं मेंहदी प्रतियोगिता में महक यादव, जया कोरी, प्रियंका नामदेव एवं झण्डा मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान साहू, खुशी राय, सुरभी जाटव एवं निबंध प्रतियोगिता में माही प्रजापति, अनुराधा कोरी, भावना कुशवाहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


मंच का संचालन श्रीमति रिंकी राठौर एवं श्री राकेश श्रीवास्तव ने किया। श्री जयंत विश्वकर्मा, श्री धनीराम लड़िया एवं रामगोपाल ठाकुर ने कार्यक्रम में वाद्ययंत्रो द्वारा माहौल संगीतमय बनाया। एवं संपूर्ण कार्यक्रम में निम्नलिखित शिक्षकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।     
           

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive