Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हुआ बी आर एंड कम्पनी और बीड़ी श्रमिक

हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हुआ बी आर एंड कम्पनी और  बीड़ी श्रमिक



सागर। आजादी के अमृत महोत्सव में हर वर्ग के लोगो की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। हर घर तिरँगा का संदेश चारो तरफ गूंज रहा है। इसमें बीड़ी श्रमिक और उनके परिवारों ने हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हो रहे है। बीड़ी फर्म बी आर एंड कम्पनी ने अपने बीड़ी श्रमिको और उनके परिवारों और कर्मचारियों के साथ तिरँगा तिरँगा विभिन्न स्थानों पर  फहराया।


फर्म के संचालक और बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमे एक गौरव पाने का अवसर मिला। यह अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश वासियों को इस मौके पर दिया है। हर घर मे तिरँगा फहराने का हमने संकल्प लिया है।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बी. आर. एंड कम्पनी “हर घर तिरंगा” अभियान को ४२१३ बीड़ी से जुड़े परिवारों तक ले जा रही है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive