अलग-अलग स्थानों पर हुई ट्रेडमार्क उल्लंघन की कार्यवाही, 500 टन नकली सरिया मिला
भोपाल। अहमदनगर महाराष्ट्र एवं देवास में दिल्ली एवं इंदौर से आई हुई टीम जोकि साकेत डिस्टिक जज का ऑर्डर लेकर आई है, जिसमें ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में गणराज इस्पात प्रायव्हेट लिमिटेड पर कार्यवाही की है।
मोयरा टीएमटी सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन ने बताया कि सन 1987 मोहरा स्टील कार्यरत है एवं हमारा ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है, इसके अलावा ट्रेडमार्क की लगभग 32 क्लासेस में भी रजिस्टर्ड है,और उसी के जैसा दिखने वाला हूं डुप्लीकेट सरिया जिसका नाम भोयरा टीएमटी है जिसका उत्पादन गणराज इस्पात प्रायव्हेट लिमिटेड अहमदनगर महाराष्ट्र में किया जा रहा है, जोकि ओरिजिनल मोयरा टीएमटी की तरह दिखता है एवं उसके रजिस्टर ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर रहा है इस संबंध में मोयरा टीएमटी के अधिवक्ता अंकुर तिवारी, बी इन लीगल एलएलपी ने दिल्ली साकेत डिस्टिक जज की कोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन का सूट फाइल किया था जिसमें दिनांक 2 अगस्त 2022 को डिस्टिक जज ने ट्रेडमार्क उल्लंघन के लिए अहमदनगर महाराष्ट्र में स्थित कंपनी गणराज इस्पात प्रायव्हेट लिमिटेड एवं उनके अन्य डीलर नाज स्टील एवं अरबाज हार्डवेयर जोकि देवास डिस्टिक में है, के यहां लोकल कमिश्नर के साथ मिलकर सर्च एवं सीजर का आर्डर दिया है आज उसी संबंध में अहमदनगर एवं देवास के अलग-अलग स्थानों पर टीम द्वारा ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में छापे की कार्यवाही की जा रही है। अहमदनगर में अधिवक्ता अंकुर तिवारी, देवास में अधिवक्ता आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि यह कंपनी मोयरा के ट्रेडमार्क का उल्लंघन लंबे समय से कर रही थी कंपनी की तरफ से देवास मे गौरव संघवी एवं अहमदनगर महाराष्ट्र में शुभम जैन, यादवेंद्र वर्मा उपस्थित रहे और बाकी टीम में सलोनी काशलीवाल, ख्याति टोंगियाँ, प्रगति दातरे और दक्ष सराफ रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें