महापौर एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ★ निगम अध्यक्ष बने वृंदावन अहिरवार,अपील समिति में तीन भाजपा और एक कांग्रेस पार्षद

महापौर एवं पार्षदों ने  पद एवं गोपनीयता की  ली शपथ

★ निगम अध्यक्ष बने वृंदावन अहिरवार, अपील समिति में तीन भाजपा और एक कांग्रेस पार्षद

सागर। नगरीय निकाय निर्वाचन के संपन्न होने के बाद सागर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं 48 वार्ड पार्षदों ने आज एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन,जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजित समारोह में  श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सर्वप्रथम महापौर के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात 48 वार्ड के पार्षदों को 6-6 के ग्रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा दिलाई गई । शपथ ग्रहण के दौरान कुछ देर के लिए बिजली भी गयी। इसके चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम रुका।


इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, पूर्व महापौर अभय दरे ,श्रीमती लता वानखेड़े, श्री प्रभु दयाल पटेल ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ,नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा,योगाचार्य विष्णु आर्य  सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे ।


इन पार्षदों ने ली शपथ
गरिमामय इस समारोह में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के अलावा वार्ड पार्षदों में सर्वश्री शिव शंकर यादव , रितेश तिवारी , रोशनी खान, श्रीमती रिचा सिंह, हेमंत यादव , रुपेश यादव,  संगीता शैलेश जैन , अनुप उर्मिर्ल ,श्री ताहिर मास्साब , शैलेंद्र ठाकुर , अब्दुल नईम खान ,किश्वर वी




 ,श्रीमती सविता दिनेश साहू , शैलेश केशरवानी, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार ,देवेंद्र अहिरवार,  शशि महेश जाटव,  वृंदावन अहिरवार ,श्रीमती सोना पटेल, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती रोमा हासानी ,श्रीमती रानी अहिरवार , विनोद तिवारी,  रश्मि धानक ,रेखा नरेश यादव ,सुश्री मेघा दुबे श्रीमती सुरेखा राय ,श्रीमती सुमन साहू,





रानी घोसी बजाज ,बाबू सिंह यादव, श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी ,सूरज घोषी ,श्रीमती कंचन जड़िया , अशोक साहू,  प्रहलाद पटेल, सुश्री यकृति जड़िया ,धर्मेंद्र खटीक, नीलोफर चमन ,श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल ,डॉली सोनी ,श्रीमती वैदही शरद पुरोहित ,श्रीमती आशा रानी जैन ,श्रीमती आयुषी चौरसिया, भरत अहिरवार , नीरज कोरी,  मनोज कुमार चौरसिया,  राजकुमार पटेल एवं श्रीमती सरिता खटीक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

घ्रर घर तिरँगा का दिलाया संकल्प


इस मौके पर अतिथियों के हाथों में तिरंगा झंडा देकर घरघर तिरँगा फहराने का संकल्प भी इस अपील के साथ कि सभी सागर वासी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर रचे कीर्तिमान हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त सागरवासी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने - अपने घरों ,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों , विद्यालयों,  शासकीय कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराकर नया कीर्तिमान स्थापित करें का लिया गया।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने नवनियुक्त महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित लोगों को मंच के माध्यम से शपथ दिलाई।

मंत्रीद्वय  ने कहा कि सभी लोग सम्मान करते हुए ध्वज को अपने घरों पर पूरे सम्मान के साथ अपने अपने साथियों एवं परिजनों को घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने  की अपील करें।

श्री वृंदावन अहिरवार बने नगर निगम अध्यक्ष ,
चार  सदस्यी अपीली समिति का गठन
नगर निगम का प्रथम सम्मेलन संपन्न


नगरनिगम अध्यक्ष के पद केलिए भाजपा में घमासान मचा रहा। पर्यवेक्षक आलोक शर्मा ,मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने बैठकर चर्चा की। वही आलोक शर्मा ने वन टू वन एक दिन पहले ही पार्षदों से किया। अंत मे सभी की मौजूदगी में पार्षद वृंदावन अहिरवार केनाम की घोषणा हुई। दूसरी ओर कांग्रेस ने सुलेखा राकेश राय को प्रत्याशी बनाया। 


अध्यक्ष पद हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। तत्पश्चात समीक्षा के उपरांत मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें श्री वृंदावन अहिरवार को बहुमत के आधार पर निर्वाचित घोषित किया गया। श्री वृंदावन अहिरवार को 49 मतों में से 42 मत प्राप्त हुए जबकि सुलेखा राय को 7 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार श्री वृंदावन अहिरवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य निर्वाचित घोषित किया। नगर निगम के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया ,मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री सुशील तिवारी एवं श्री श्याम तिवारी मौजूद थे। इसके बाद जुलुस निकला। इसका जगह जगह स्वागत हुआ। 

अपील समिति

 ★कांग्रेस पार्षद और पार्टी पदाधिकारी 

नगर निगम अध्यक्ष के निर्वाचन के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य द्वारा नगर निगम की 4 सदस्य अपीली समिति हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।अपील समिति में श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती नीलोफर चमन ,श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती वेदही शरद पुरोहित निर्वाचित घोषित किए गए अपीली सदस्यों के निर्वाचन होने के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री आर्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमे नीलोफर चमन अंसारी कांग्रेस पार्षद है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें