Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता 23 अगस्त को▪️विजेता टीम को मिलेगा 25000 का नगद पुरस्कार

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता  23 अगस्त को

▪️विजेता टीम को मिलेगा 25000 का नगद पुरस्कार


सागर। श्रीकृष्ण जन्माष्टी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.08.2022 दिन मंगलवार को सायं 5 बजे से कटरा स्थित म्युनिस्पिल स्कूल के सामने प्रारंभ किया जायेगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेषन फॉर्म विधायक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। 
मटकी फोड प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा धर्मश्री कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रतियोगिता संचालन समिति को बिन्दूवार चर्चा की।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष अयोजित होने वाली इस मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता में शहर का युवा वर्ग बढ़ चढकर उत्साह के साथ भाग लेता आ रहा हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में शहर के युवाओं की टोलियों पंजीयन कराकर इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम को उत्साहवर्धन बनाये। जीतने वाली टीम को 25,000 रूपये के नगद राषि से पुरूस्कृत किया जायेगा। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि शहर के युवा इस मटकी फोड प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर इस मटकी फोड प्रतियोगिता को सफल बनाये। बैठक में जगन्नाथ गोरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, पराग बजाज, नीलेश जैन, सुश्री मेघा दुबे, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन, कनई पटेल, धर्मेंद्र खटीक, सूरज घोषी, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, अमित बैसाखिया, शिवशंकर यादव, कपिल नाहर, रोबिन यादव, बृजेश त्रिवेदी, शुभम घोषी, निर्भय घोषी, सुमित यादव, जुगल प्रजापति, सोमेश यादव, प्रकाश यादव, नंदलाल सचदेव, नस्सू टेंट, महेंद्र राय, विशाल खटीक, राहुल नामदेव, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, चक्रेश चौधरी, मनोज रैकवार, अमित नामदेव, अभिषेक नामदेव, संजय सेन, राकेश पटैल, नीरज करोसिया, जय सोनी, अरमान खान सिद्धकी, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive