Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता मे

सागर 9 जुलाई 2022 । सागर जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 23 वर्षीय पहलवानों ने अपना प्रदर्शन दिखाया ।जिसमें महिला पहलवानों ने अपने सभी वजन वर्गों में उपस्थिति दर्ज की और चयन हेतु आयोजित कुश्ती में अपने दावपेंच से प्रतिद्वन्दी को हरा कर सफलता प्राप्त की। इस दौरान खिलाड़ियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाथ में तिरंगा झंडा थाम कर तिरंगा यात्रा भी निकाली। अतिथि के रूप में मुन्नी दाऊ उस्ताद , विशिष्ट अतिथि में पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ सागर ने करते हुए कुशितयां शुरू कराई।  






जिसमें फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में पहली कुश्ती की शुरुआत हुई। 57 किग्रा में विकास यादव,दत्ता अखाड़ा, 61किग्रा में श्रीराम सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, 65 किग्रा में आदिल पहलवान दत्ता अखाड़ा, 70 किग्रा में दीपक यादव श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,74 किग्रा में नमन करोसिया श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल, 79किग्रा में नरेश यादव दुर्गा अखाड़ा बीना, ग्रीकोरोमन स्टाइल कुश्ती में 55 किग्रा में गौरव सोनी, 72 किग्रा मे नीतेश यादव और पहलवान बेटियों में 50 किग्रा में दुर्गा राम, 53 किग्रा में मोहिनी लोधी, 55 किग्रा में सोम्या बड़ोनिया, 59 किग्रा में आराधना तिवारी,62 किग्रा में गायत्री जाटव,65 किग्रा में प्रियंका सकवायर, 68 किग्रा में निकिता योगी,72 किग्रा में विनीता पटैल, प्राची तिवारी महिला कुश्ती खिलाड़ी बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र MLB स्कूल सागर की विजयी रहीं।




 बेटियों में आशा पहलवान कन्या महाविद्यालय सागर और आराधना के बीच कांटे का मुकाबला देखने मिला, जिसमें आराधना ने कुश्ती मे विजय श्री हासिल की, कुश्ती में अन्य विकास खण्डों से महिला पहलवान नहीं पहुंचे, निर्णायक के रूप में पवन यादव, डब्बू पहलवान, धर्मवीर पहलवान, विष्णु यादव एवं जय श्री राठौर रही, सचिव मनीष यादव ने बताया ‌कि‌ यह जिला स्तरीय कुश्ती दल 11 गोरखपुर एक्सप्रेस से शाम को रवाना होगी। इस जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रामेश्वर चौबे अध्यक्ष कार्यकारी कुश्ती संघ,पप्पू पंडा बीना कुश्ती संघ,हमीद पहलवान आदि उपस्थित रहे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive