ग्रेटमेन स्कूल ने जीता प्रथम स्वतंत्रता कप 2022
सागर। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केसरी, आमंत्रित अतिथि श्री विवेक जैन डायरेक्टर पारस विद्या बिहार, श्रीमती ज्योति दुबे प्राचार्या आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीमती वंदना ठाकुर, आॅब्जर्वर श्री मिलिंद वसंतराव देउस्कर का प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के अंकों के आधार पर सर्वाधिक 136 अंक प्राप्त कर ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 71 अंकों के साथ सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर उपविजेता रहा।विजेता प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल एवं गिफ्ट प्रदान किए गए।
आज अंतिम दिन बालिका वॉलीबॉल में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर एवं ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। पहला सेट सेंट जोसेफ ने एवं दूसरा सेट ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने जीता। किंतु पुनः सेंट जोसेफ ने वापसी करते हुए 2 सेट से यह मैच जीत लिया। यह मैच बड़ा ही रोचक रहा भले ही ग्रेटमेन बालिका टीम उपविजेता रही किंतु इस टीम की खिलाड़ियों विपक्षी टीम को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
फुटबॉल का फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल एवं पारस विद्या विहार के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट हाफ में एक भी गोल नहीं होने दिया। सेकेण्ड हाफ में आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से अभय कुमार एवं उत्कर्ष सेन ने शानदार एक-एक गोल दाग कर यह मैच अपने नाम कर लिया।
बालक वॉलीबॉल में दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बीच हुए मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। प्रथम उप विजेता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 एवं द्वितीय विजेता सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंडा एवं वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें