SBI लेडीज क्लब भोपाल ने सकारात्मक सोच संस्था को दो सिलाई मशीन प्रदत की
भोपाल।एसबीआई लेडीज क्लब अपनी विभिन्न प्रत्यक्ष गतिविधियों द्वारा विगत अनेक वर्षों से अपना सक्रियसहयोग देता आया है। इसके अंतर्गत एसबीआई महिला क्लब के सदस्य न केवल अपना बहुमूल्य समयसमर्पित करती है इसके अलावा अनेकों बार वे वित्तीय सहयोग भी प्रदान करती है। एसबीआई लेडीज क्लब समाज में कार्यरत अनेक संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से समाज के विभिन्न
जरूरतमन्द तबकों तक स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण एवं रोजगार संबंधी जागरूकता जगाने हेतु अनवरत प्रयासरत है।
इसी कड़ी के अंतर्गत एसबीआई लेडीज क्लब द्वारा गोपाल स्थित गैर सरकारी संगठन सकारात्मक सोच संस्था के माध्यम से जो कि झुग्गी झोपड़ियों में निर्धन महिलायों एवं तरुणियों हेतु कार्य करती हैं, को दो सिलाई मशीन भेंट की हैं कार्यक्रम में एसबीआई लेडीज क्लब के भोपाल मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति आशा मिश्रा ने बस्ती की महिलाओं एवं तरुणियों को संबोधित करते हुये महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन के उपयोग हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में एसबीआई लेडीज क्लबभोपाल मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति आशा मिश्रा के अतिरिक्त लेडीज क्लब के पदाधिकारी एवं सकारात्मक सोच के कार्यकर्तायों के अलावा अन्य महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें