सागर, 28 जुलाई 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने सहायक शिक्षक एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली की अधीक्षिका श्रीमती विजया कारलां को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
सहायक आयुक्त श्री आर के श्रौती ने बताया कि, श्रीमती कार्लो के द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर/सीनियर कन्या छात्रावास (तिली) सागर, के संचालन में गंभीर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित किया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि, छात्रावास संचालन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमती कुन्दा रोहित अधीक्षिका, शास० अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सिविल लाईन सागर को उनके कार्य के साथ-साथ, अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास रमझिरियाँ, सागर का अधीक्षकीय दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित किया गया है।
इसके साथ ही श्रीमती साधना समाधियां, सहायक शिक्षक/अधीक्षक, शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास तहसीली सागर को अपने कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश पर्यन्त शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास तहसीली सागर एवं शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रमझिरिया सागर के अधीक्षकीय दायित्व हेतु आदेशित किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें